भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का जन्मदिन

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का जन्मदिन

गुरुग्राम : 23 दिसंबर



भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम हवन यज्ञ कर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि आप सभी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर शुभकामनाएं देने आए। मेरे पास शब्द नहीं है कि जिससे मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं आप लोगों का धन्यवाद कह सकूं आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में आए उसके बदले धन्यवाद बोलना बहुत छोटी बात है लेकिन फिर भी आप सभी से मिले प्यार और सम्मान के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट करती हूं पार्टी संगठन में हम सब एक परिवार की तरह हैं



 परिवार में सुख दुख सब मिलकर सांझा करते यही इस परिवार की खूबी है इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव सुनील कोहली, कमल यादव, सतीश नागर,जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, ज्योति डेंम्बला, मनोज शर्मा, राकेश यादव,मीडिया प्रमुख अजीत यादव,जितेंद्र चौहान, सोनिया यादव, अजीत बेनीवाल,सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव, नीरज यादव, कार्यालय सचिव यादराम जोया, अलीशा तोमर, सर्वप्रिय त्यागी, सुंदरी खत्री, विधु कालरा, मोनिका स्वामी, निधि राघव,अर्जुन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, सुनील कुमार, देवेंद्र यादव, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, श्रवन आहूजा, गौरव चुध, निगम पार्षद, ब्रहम यादव, राकेश यादव, धर्मवीर सिंह, सुनील कुमार, उदयवीर अंजना, कपिल दुआ, नारायण भडाणा,सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठ सहित जिला पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments