गुरुग्राम:
कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग प्रधान श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में आर एच एम पब्लिक स्कूल में हुई। जिसमें सैकड़ों साथी शामिल हुए और प्रमोद शर्मा, कल्याण सिंह, राजवीर यादव, जितेंद्र चौधरी, विक्रम जांगिड़, विनोद गुप्ता, कविंद्र सिंह, अजय यादव, ओम चावला व कई साथियों ने अपने विचार रखे सभी साथियों ने एक स्वर में कहा कि एसोसिएशन को मजबूत करना है! एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि यहां पर हर तरह की छोटी छोटी कंपनियां है ज्यादातर ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली है जो मारुति होंडा हीरो होंडा आदि के लिए पार्ट बनाती हैं लोकल फॉर वोकल कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फिट बैठता है और यहां पर हजारों आदमी काम करते हैं! लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं है अगर सीवर लाइन भी दुरुस्त हो जाए तो कम से कम बारिश का पानी कंपनियों के अंदर ना घुसे और ना ही गलियों में कीचड़ हो! जिससे बीमारी भी ना फैले। हम कई मंचों से और मीडिया के मार्फत और सरकार प्रशासन को ज्ञापन के मार्फत हर तरह से अवगत करवा चुके हैं
लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ इसलिए एसोसिएशन सरकार व प्रशासन से जब तक निवेदन सहित प्रयास करती रहेगी जब तक विकास कार्य नहीं होते और यह कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया लगभग 35 वर्षों से है और 90 परसेंट बना हुआ है और यहां सभी प्रकार का टैक्स जमा करते हैं चाहे हाउस टैक्स हो रोड टैक्स हो जीएसटी हो इनकम टैक्स हो लेकिन सुविधाएं नहीं है ।
मीटिंग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अधिकारी सुमित सक्सेना व अरुण कुमार भी शामिल हुए और उन्होंने बैंक की स्कीम के बारे में बताया और यह भी कहा किसी उद्योगपति व्यापारी भाई को करंट अकाउंट की या लोन लेने में कोई असुविधा हो तो हमसे संपर्क करें या अपनी एसोसिएशन से मिले हम मदद करेंगे सभी का धन्यवाद करते हुए श्रीपाल शर्मा द्वारा मीटिंग का समापन किया गया और हर महीने एक मीटिंग करने का प्रस्ताव पास हुआ।
0 Comments