ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने साई बाबा कुष्ठ आश्रम, गुरुग्राम में ज़रूरत का सामान वितरित किया

ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने  साई बाबा कुष्ठ आश्रम, वीर नगर, बसइ रोड, गुरुग्राम में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया।  



समाज के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस कड़ाके की सर्दी मे ज़रूरतमंद 16 कुष्ठ रोग से पीड़ित परिवारों को कंबल, 10 किलो आटे की थेली और एक लीटर सरसों के तेल की बोतल श्री रविंद्र गुप्ता एवं श्री नरेश बंसल जी के द्वारा वितरित किया गया। 



सर्द मौसम के सामान वितरण में श्री मनीष शर्मा, श्री अशोक  भIरद्वाज, श्री मनीष यादव, श्री विवेक खन्ना, श्री चौहान साहब, श्री आशुतोष जी, श्री प्रदीप यादव इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई.



 इसके अलावा फलों का भी वितरण किया गया आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों  का शाल भेंट कर समानीत किया.


श्री एम पी शर्मा ने बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन ने गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सर्द ऋतु में गरीबों में कंबल एवं राशन वितरण का कार्यक्रम तय किये हैंi  दिनांक 25.12.2022 को जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आर के पुरम, नई दिल्ली में 70 कुष्ठ पीडित परिवारों में कंबल, गरम कपड़े, राशन एवं पेंन, कापी, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया गया l



इसके अतिरिक्त रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा है l


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र गुप्ता जी एवं श्री नरेश बंसल जी ने फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि श्री एम पी शर्मा के नेतृत्व में यह संस्था कौशल विकास, जन कल्याण के कार्य एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है l



श्री मनीष शर्मा एवं श्री मनीष यादव ने भी अपने विचार प्रगत कियेl उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बट्lनें  के  लिए प्रेरित करें ताकि जरूरत मंद लोगों को समय पर राहत मिल सकेl

Post a Comment

0 Comments