आरटीआई: संतोषजनक नहीं मिल रही सूचना।

 आरटीआई: संतोषजनक नहीं मिल रही सूचना।


– आवेदक ने बागपत में कौशल विकास मिशन से संबंधित मांगी थी जानकारी।



– जनपद बागपत के स्थान पर जनपद मेरठ की सूचना भेजकर की गई खानापूर्ति।


बागपत। सूचना के अधिकार के अंतर्गत कौशल विकास मिशन से संबंधित मांगी गई एक सूचना के लिए प्रार्थी को दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिला और प्राप्त जवाब में बागपत जनपद से संबंधित जानकारी देने के बजाय मेरठ जनपद की जानकारी प्रेषित कर औपचारिकता की गई। यह प्रकरण हुआ है बागपत के आरटीआई एक्टिविस्ट अमन कुमार के साथ जिसने 14 नवंबर को ऑनलाइन आरटीआई पंजीकरण संख्या - एसडीएमडीएल/आर/2022/60031 के माध्यम से जनपद बागपत में संचालित कौशल विकास केंद्रों, नियुक्त प्रशिक्षकों, संचालनकर्ताओ, लाभार्थियों की सूची, निर्धारित लक्ष्य, लाभार्थियों को रोजगार आदि से संबंधित जानकारी मांगी थी। 


अमन ने बताया कि मांगी गई सूचना में उनको जनपद बागपत के बजाय जनपद मेरठ की सूचना प्रेषित की गई जिससे वो असंतुष्ट है और इस प्रकरण की प्रथम अपीलीय प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के समक्ष अपील दायर करेंगे। बता दे कि पूर्व में भी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बागपत में केवल कागजों पर युवाओं को रोजगार देने का प्रकरण सामने आया था जिसमें कई स्थानों पर फर्जी ट्रेनिंग सेंटर भी पंजीकृत मिले थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि पूर्व में दायर ऑनलाइन आरटीआई के लिए उनको विभिन्न अवसरों पर कलेक्ट्रेट में जन सूचना अधिकारी के दफ्तर में बुलाकर आरटीआई एप्लीकेशन की रसीद मांगी गई जबकि ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य ही सूचना प्राप्त करने के तंत्र को आसान बनाना है। अमन ने सूचना प्राप्त करने के तंत्र को मजबूत कर प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments