गुरुग्राम की पावन धरा पर आयोजित किया गया द्वितीय गुरु द्रोण मोहत्सव

 द्वितीय गुरु द्रोण महोत्सव 2022 की झलकियां

आयोजको ने महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्मदेव जी महाराज के चरण स्नान करके ,पुष्पो से भी स्नान करवाया उसके उपरांत अंगवस्त्र ओढाकर किया गुरु जी का स्वागत।।



सेक्टर 14 कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में "वसुधैव कुटुम्बकम सेवा संस्थान" ओर नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल व हरियाणा कला परिषद के द्वारा गुरु द्रोण को समर्पित "द्वितीय गुरु द्रोण मोहत्सव" का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में "परम् आदरणीय महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्म देव जी महाराज जी"  की गरिमामयी उपस्थिति से सभी को  शुभाआशिर्वाद प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  हरियाणा कला परिषद के चैयरमेन श्री संजय भसीन जी ,नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल संस्था के सरक्षक श्री सुरेंद्र सैनी जी,एडवोकेट नवीन गुप्ता जी,पंकज ग्रोवर जी,MBA+ के फाउंडर मोटिवेशनल स्पीकर पारितोष शर्मा जी,नेशनल अवार्डी श्री मनोज लाकरा जी ,अर्जुन अवार्डी श्री अखिल कुमार जी,श्री सुभाष खरबंदा जी,कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश गर्ग जी,उपस्थित रहे।।

 इस अवसर पर पर समाज के प्रभुत्व श्री सुरेश चौधरी जी,श्री सतीश ग्रोवर जी,डॉ उमेश जी,श्री राजेश दुआ जी,श्री जे पी राघव जी,श्री अभिनव बंसल जी,श्री राजेश बैनीवाल जी,श्री जगतपाल जी ,आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।



गुरुग्राम के अग्रणी स्कूलों के द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया 


आयोजन पूरी तरह गुरु द्रोण के जीवन पर आधारित था गुरु आशीर्वाद के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी जी ने अपने सम्बोधन में सभी को गुरु द्रोण की पावन नगरी गुरुग्राम के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये व सभी के समक्ष गुरु द्रोण के जीवन पर ज्ञान दिया। बच्चो में गुरुवचनो से एक अलग ही नई ऊर्जा का संचार हुआ और सभी ने देश मे अपनी परंपरा और संस्कृति को बनाये रखने का संकल्प लिया। 



आयोजन को प्रस्तुत कर रही संस्था वसुधेव कुटुम्बकम सेवा संस्थान के संयोजक गगनदीप चोहान व सह संयोजक सुकेश सैनी ने आयोजन में आये सभी महानुभावो का अभिनंदन किया।


आयोजन के अंत  में मंच संचालन करते हुए आयोजन कर्ता गुंजन मेहता व धर्मेन्द्र फौजी ने आयोजन की सफलता के लिए आयोजन में आये हुए सभी अतिथियों का ,प्रतिभागियों का व सभी बच्चों का हृदय से आभार व्यक्त किया और बच्चों को उनके द्वारा प्रदर्शित की गई प्रतिभा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।।



इस आयोजन को करने का  मुख्य उद्देश्य गुरु द्रोण की पावन धरा को उसकी पहचान बनाए रखने के लिए ही किया गया है । ताकि गुरु द्रोण जी का यश और उनकी शौर्य गाथा को आज के समय मे आज की युवा पीढी को बताया जा सके । 


नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल द्वारा लगातार इस दूसरे वर्ष भी इसका सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है जिसके लिए संस्था को सँस्कृति मंत्रालय भारत सरकार,हरियाणा कला परिषद हरियाणा सरकार व स्थानीय संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। 

गुंजन मेहता ने सभी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।


#National Human Welfare Council

#www.nhwc.in

Post a Comment

0 Comments