चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा तीन माह से चल रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का समापन धूमधाम से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बागपत विधायक योगेश धामा, डा राजीव गुप्ता, ओर रणवीर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के चैयरमेन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने फूल मालाओं से किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 62 प्रशिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, तीन माह में आयोजित की गयी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा प्रशिक्षण में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम मंजू, द्वितीय आंचल ओर तृतीय काजल और दीपांशी सम्मानित किये गये।
मुख्य अतिथि योगेश धामा ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि जिज्ञासा और अनुशासन प्रशिक्षुओं को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र पाल सिंह और एडवोकेट रणवीर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षिका टीना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवीन चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, विकेश प्रधान, अभिषेक जैन, सर्वेश कुमार, कविता शर्मा, राजेश देवी, शोभा सिंह, कुलदीप सिंह, सचिन अहलावत, डा गौरव, तनु शर्मा।
0 Comments