ग्रीन एनर्जी ,एनवायरनमेंट और सस्टेनिएबलटी का भावय आयोजन मिलेनियम सिटी गुरुग्राम हरियाणा में किया गया
आयोजक आईआईएलएम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा आईआईएलएम लॉ स्कूल द्वारा इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ग्रीन एनर्जी ,एनवायरनमेंट और सस्टेनिएबलटी का भावय आयोजन मिलेनियम सिटी गुरुग्राम हरियाणा में किया गया
आदरणीय डॉक्टर एस. वाई. क्वेरेशी यूनिवर्सिटी चांसलर , आईआईएलएम, प्रोफेसर डॉक्टर सुजाता शाही वाइस चांसलर,प्रोफेसर डॉक्टर आशा वर्मा डीन, आईआईएलएम लॉ स्कूल गुरुग्राम , आदरणीय रामवीर तंवर "पौंडमेन ऑफ़ भारत" , आदरणीय प्रोफेसर डॉक्टर अनु सत्याल जी,
मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश अग्रवाल जी एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एनवायरनमेंट इन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत द्वारा पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी ,एनवायरनमेंट और सस्टेनिएबलटी के बारे में सभी स्टूडेंट्स को अपने जीवन के किए गए प्रयास और निरंतर कार्य करने पर सभी का हौसला बढ़ाया और प्रयास न रुके और युवाओं को आगे आने पर हौसला अफजाई भी की प्रोग्राम में
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर द्वारा भी अपने विचार मंच से दिए और युवाओं को मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम से जुड़ने को कहा और यूनिवर्सिटी में मां सरस्वती जी की मूर्ति स्थापना भी की और एक बरगद का पेड़ का पौधा संदेश पूर्वक यूनिवर्सिटी में लगाया गया |
डॉक्टर एस. वाई. क्वेरेशी यूनिवर्सिटी चांसलर ने हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर ए प्लस फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा को आशीर्वाद दिया और पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी के सामान के लिए इस मुहिम को बहुत पसंद किया और पुरा साथ देने का सहयोग मिलेगा कहा और कहा यंगमैन यू आर डूइंग ग्रेट वर्क वोकल फॉर लोकल के उत्पादों को घर घर तक लेकर जाने के लिए श्हारणीय कार्य और प्रयास बताया,
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का उद्देश्य मिट्टी से बनी चीजें घर घर तक जन जन तक लेकर जाना और स्वस्थ जीवन निरोग काया जिए और मिट्टी से बने सामान खरीदे और उपहार स्वरूप दे और मिट्टी से बने सामान उपयोग करके अपने को स्वस्थ रखे और मिट्टी के फ़ायदे से जीवन को खुशहाल बनाए ,
जल्दी ही मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम डिजिटल प्लेटफार्म ईकॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करेंगे जिसमे ग्राहक को मिट्टी से बने सामान इक्कॉमर्स वेबसाइट ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन करना है और ग्राहकों को इनकम टैक्स रिटर्न में 80G का भी लाभ मिलेगा जो भी सामान लेगा डायरेक्ट पेमेंट ट्रस्ट अकाउंट में क्रेडिट होगा और रिटर्न स्लिप को
80G का भी लाभ मिलेगा|
मिट्टी के सामान के फायदे के बारे में भी युवाओं को बताया गया और साइड इनकम रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम जो की मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को विवरण दिया ,
मिट्टी के बर्तन में खाना केवल स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि ये दिल से लेकर पेट तक की समस्याओं में फायदेमंद है। मिट्टी के बर्तन में बने खाना बनाने से आपकी सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं और शरीर मे मिनरल्स की कमी भी पूरी होती है।
इससे खाने के पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं। -मिट्टी के बने बर्तनों में कम तेल का इस्तेमाल होता है। -मिट्टी के बने बर्तनों में खाना स्वादिष्ट बनता है। इन बर्तनों में भोजन पकाने से पौष्टकता के साथ-साथ भोजन का स्वाद भी बढ़ जाता है।
मिट्टी के बर्तनों की कला को अक्सर चिकित्सीय और आरामदेह के रूप में वर्णित किया जाता है । मिट्टी कातते समय, आपका मन और शरीर प्राकृतिक तालमेल में होते हैं, जो आपकी रचनात्मक महत्वाकांक्षाओं और लक्ष्यों के चारों ओर लिपटा होता है। यह विचारशील, कलात्मक गतिविधि दिमाग खोल सकती है और आपको बाहरी चिंताओं से मुक्त कर सकती है।
सभी युवाओं को संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण के रक्षक बने का संदेश दिया गया।
सभी युवाओं ने संकल्प भी लिया और पर्यावरण रक्षक बनेंगे का और अपने जीवन में ऑक्सीजन प्लांट्स और स्वच्छता का पुरा ध्यान रखना अपनी जिमेदारी समझी और स्वच्छता बहुत जरूरी है धरती को स्वर्ग बनाना है जीवों की रक्षा कर के संदेश से सभी में नई शुरुआत और चेतना का संचार हुआ,
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम जय मां भारती|
0 Comments