नवनिर्वाचित जिला पार्षद एवं ब्लॉक समिति सदस्यों ने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से मुलाकात की
गुरुग्राम 1 दिसंबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिले के वार्ड नंबर 8 से नवनिर्वाचित जिला पार्षद यशपाल, फरुखनगर ब्लॉक के वार्ड नंबर 19से नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्य पंडित सीताराम, वार्ड नंबर 14 से नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीण कुमार खंडेवला, गांव फरीदपुर से नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि नवल सिंह राठी ने भाजपा जिला कार्यालय गुरु कमल पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से मुलाकात की। कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया और जीत की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों को पूरी लगन और निष्ठा से करें। ताकि आपके क्षेत्र में आम जन को किसी भी की तरह की परेशानी ना हो। वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय जिला पार्षद निर्वाचित हुए यशपाल व ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंच प्रतिनिधि ने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को आश्वासन दिया कि वह सभी भारतीय जनता पार्टी में पूर्ण आस्था रखते हैं और उनका पूर्ण समर्थन और सहयोग भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार को रहेगा। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कल्याण सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेंबला, जिला सचिव जयंती चौधरी, कार्यालय मंत्री यादराम जोया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments