भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से सदमे में भाजपाई : पंकज डावर
पंकज डावर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
सोहना और मेवात में भारत जोड़ो यात्रा के ठहराव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की मंत्रणा
गुड़गांव 17 दिसंबर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा आगामी 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में पहुंचने वाली हैं जिसकी तैयारियों को लेकर सभी कांग्रेसी नेता एकजुट हो रहे इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने शनिवार को एक निजी होटल में गुरुग्राम के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की और भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच रहे हजारों की संख्या में लोगों के ठहराव और अन्य व्यवस्थाओं पर बात की
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए पंकज डावर ने कहा कि 21 तारीख को भारत जोड़ो यात्रा मेवात में रात्रि विश्राम करते हुए 22 दिसंबर को गुरुग्राम जिले के सोहना में पहुंचेगी यहां भी यात्रा का 1 दिन का रात्रि विश्राम होना निश्चित हुआ उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ लाखों की संख्या में लोग पदयात्रा करके कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से भी लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं आज की बैठक का मुख्य एजेंडा यह था कि सभी क्षेत्रवासियों को बताया जाए कि इस यात्रा में शामिल होने के दौरान किसी भी भाई बंधुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह हमारी कमेटी के सदस्यों से मिल सकते हैं या पार्टी द्वारा सहयोग के लिए जारी किए जा रहे फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर उन्होंने अपना फोन नंबर भी लोगों की मदद के लिए जारी किया
इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में कांग्रेस की लहर पैदा कर दी है आज हर तरफ लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में एकजुट होना शुरू हो गए हैं पूरे देश में जिस तरह से इस यात्रा को सफलता मिल रही है और लोगों को समर्थन मिल रहा है इससे यह साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, कांग्रेस की धुर विरोधी पार्टी भाजपा जिस के प्रधानमंत्री कहते थे यह देश नहीं मिटने दूंगा आज वही देश की संपत्ति को किस तरह से निजी हाथों में बेच रहे हैं वह सबके सामने है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा से मिल रहे समर्थन के बाद अब भाजपा के नेता भी सदमे में चले गए हैं वह इस यात्रा को खराब करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं मीडिया पर रोक लगा रहे हैं लेकिन आज भाजपा से कुछ भी नहीं रुक रहा है सोशल मीडिया आज हमारा सबसे बड़ा हथियार बन चुका है सोशल मीडिया के जरिए पूरा देश राहुल गांधी के समर्थन में आ रहे लोगों को देख रहा है अब देश बता रहा है की आने वाला समय आने वाला भविष्य राहुल गांधी के साथ है
इस मौके पर पंकज डावर के साथ बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राव बिरेंदर सिंह, सुनीता सहरावत, कुलदीप कटारिया, मनीष खटाना, अमित भारद्वाज, भारत मदान, पूजा शर्मा, निर्मल यादव, अशोक भास्कर, संतोष सिंह, सतवीर गुर्जर, अमित कोचर, नरेश वशिष्ठ, ओमप्रकाश पंचाल, रेखा यादव, पीएल कटारिया, धर्मेंद्र मिश्रा, जय सिंह हुड्डा, सूबे सिंह यादव, दीपक सैनी, योगेंद्र समसपुर, गीतानंद, जीतू यादव, रमेश ग्रोवर, आर पी सिंह,सतीश टुटेजा,सोनू मलिक,समेत अन्य लोग मौजूद रहे,
फोटो कैप्शन
मीडिया को संबोधित करते पंकज डावर के साथ अन्य कांग्रेसी नेता गण मौजूद रहे
0 Comments