कांग्रेस कार्यालय में मनाया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, अर्पित की श्रद्धांजलि
गुड़गांव 6 दिसंबर
गुड़गांव के कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई, इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,
इस मौके पर अपने संबोधन में कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि बाबासाहेब सभी जाति और धर्म के लोगों को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी इसीलिए उनके कार्यों की सराहना सभी धर्मों के लोग करते हैं, बाबासाहेब के योगदान की बदौलत हमारे देश के संविधान का निर्माण हुआ जिसकी बदौलत आज हम न्यायपालिका पर गर्व करते हैं,
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस सेवा दल के सह अध्यक्ष इंदर सिंह सैनी ने कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान के निर्माण और देश में दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने की लड़ाई वे सदा लड़ते रहे, आज बाबा साहेब की ही देन है कि देश में सभी वर्ग के लोग सर उठा कर चल सकते हैं, नहीं तो आजादी के पहले कुछ वर्गों के क्या हालात थे यह सब इतिहास के पन्नों में दर्ज है, इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक भास्कर, सुबे सिंह,युवा नेता भारत मदान,सेवादल से बबलू, श्याम पाल, संजय शर्मा, रेखा शर्मा,गंगाराम, सुरेश कुमारी, अनीता समेत अन्य लोग मौजूद रहे,
फोटो कैप्शन
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसी नेता गण,
0 Comments