राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता मंथन बैठक का आयोजन किया गया



केकड़ी । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मन्दिर केकड़ी में शनिवार को राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता मंथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजयकान्त दाधीच मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नन्दलाल माली व अब्दुल हमीद उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की। 


विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनमोहन उपाध्याय ने आरकेएसएमबीके के प्रथम आकलन की रिपोर्ट अभिभावकों से साझा की एवं बच्चों के शैक्षिक उन्नयन को लेकर भी अपने सुझाव दिए। 



इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें जिसमें बूथ लेवल अधिकारी रेणु जैन एवं दिनेश कुमार वैष्णव ने उपस्थित लोगों को वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी एवं मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी को मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने एवं संशोधन करवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। 



कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान शिक्षक धर्मराज वैष्णव, प्रधान जाट, निर्मला, शांति शर्मा सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य बद्रीलाल कच्छावा, चन्ता, नियामत बानो सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments