राजधानी संदेश राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के द्वारा कल शाम को पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और सुर सम्राट मोहम्मद रफी के जन्मदिवस के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का गुरुग्राम के मारूति रोड पर स्थित नटराज ग्रीन गार्डन में किया गया आयोजन
" गीतों भरी शाम ,अटल बिहारी,मोहम्मद रफी के नाम" कार्यक्रम का मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले रहे।
गुरुग्राम।केन्द्रीय माननीय मंत्री रामदास अठावले के गुरुग्राम आगमन पर दैनिक राजधानी संदेश समाचार पत्र प्रमुख गीता चौहान और आयोजन समिति ने उनका भाव मीना स्वागत किया ।
इस स्वागत से अभिभूत मुख्य अतिथि ने अपने बिजनेस अंदाज में तुकबंदियों से भरे अपने संबोधन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कार्यक्रम आयोजन प्रमुख गीता चौहान की प्रशंसा करते हुए उनकी दिल खोलकर कर प्रशंसा भी की ।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने लाँन टैनिस में थाईलैंड से गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले रितिक का ट्राँफी देकर सम्मान किया । इसके उपरांत मुख्य अतिथि कुछ विशिष्ट प्रतिभाओं और अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर कर सम्मान भी किया ।
इस अवसर पर सेंसर बोर्ड आफ इंडिया की रोचिका अग्रवाल , स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के भतीजे शिव कुमार के पुत्र बाबी दिनेश पारीक , गोपाल जी व्यवसायिक समूह के प्रमुख एच डी ग्रोवर , किंगफिशर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हरप्रीत गुलाटी , वित्त मंत्रालय की समिति के सदस्य मेघराज सिंह , आयुक्त और उपायुक्त जी एस टी हरियाणा ,
प्रसिद्ध कलाकार अभय शर्मा सोनी टीवी,हरियाणवी सिंगर रमन मलिक,रबर मैन राम मेहर पुनिया , ए पी सिंह एडवोकेट उच्चतम न्यायालय ,भाजपा नेता प्रवक्ता राम कुमार गुप्ता, ज्योति पांचाल और जय पांचाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए जाने वालों में कैनविन फाउंडेशन के डी पी गोयल , युवा भाजपा नेता प्रशांत भारद्वाज समाजसेवी वार्ड नंबर -10 , सुमेर सिंह तंवर , सुमन दहिया एडवोकेट,भारतीय नमो संघ से गुरुग्राम जिलाअध्यक्ष सविता प्रसाद, वंदना कालरा,विनोद शर्मा,आकाश भारद्वाज को प्रतीक चिह्न प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्राण शर्मा ,सतीश कौशिक, गौरव गर्ग , रोहित पांचाल , अजय बैष्णव , रेखा पंडित , अमन गुप्ता , सोनिया चौधरी को भी प्रतीक चिह्न प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में आमंत्रित गायकों ने अपने अपने गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।
समारोह के अंत में आयोजक और राजधानी संदेश प्रकाशन समूह प्रमुख गीता चौहान ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने इस आयोजन की सफलता में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए राजधानी संदेश राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के गुरुग्राम संवाददाता गौरव गर्ग एंव बादशाहपुर संवाददाता रोहित पांचाल और अन्य समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने विशेष कार्यक्रम की भूमिका की सराहना की ।
इस अवसर पर माननीय मंत्री रामदास अठावले की धर्मपत्नी सीमा ताई और बेटा जीत अठावले भी उपस्थित रहे ।
0 Comments