महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए दो प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
आल स्किल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दो दीवसीय हर्बल हैंड मेड साबुन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन सूर्य विहार क्षेत्र में किया गया! संस्था के अध्यक्ष एम पी शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 महिलाओं ने भाग लिया और प्रशिकाओं मनीषा एवं एम पी शर्मा ने उन्हें हर्बल साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया! उनको उत्पाद से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया! उनका कहना है कि दो दीवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है! महिलाओं की इस कार्यक्रम में भागीदारी बेहद सुखद है!
यह दो दीवसीय हर्बल साबुन प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल उनकी आय बढ़ायेगा, बल्कि उनके आत्म विश्वास व मनोबल में वृद्धि होगी!
श्रीमती दीपाली, सोनिया व संस्था की अन्य सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा
0 Comments