भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने उमड़ पड़ा हरियाणा : पंकज डावर

 


हर कोई राहुल गांधी की एक झलक पाने और उनके साथ पैदल चलने को बेताब

हरियाणा के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग मेवात के लिए हुए रवाना

हरियाणा में राहुल गांधी के साथ लाखों लोग करेंगे पदयात्रा

कांग्रेस की ओर से सभी तैयारियां दो दिन पहले ही कर ली गई पूरी

गुड़गांव 20 दिसंबर

बुधवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के मेवात में पहुंच रही है, इस यात्रा को लेकर पूरे हरियाणा में खुशी की लहर है, हर कोई इस यात्रा में भाग लेने के लिए बेताब है, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,

पंकज डावर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा पूरे देश में राजनीतिक दिशा बदलने वाली यात्रा है, यात्रा को लेकर विपक्ष की ओर से बार-बार राहुल गांधी जी को घेरने का भी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पिछले 100 दिन से चल रही इस यात्रा पर अब तक भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता यात्रा को गलत ठहराने में सफल नहीं हो पाए, दरअसल इस यात्रा से भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं और तरह-तरह के अनर्गल बातें करके खुद अपने आप को कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं,

पंकज डावर ने कहा कि देश की जनता किस तरह से मोदी की नीतियों से परेशान है इसका अंदाजा राहुल गांधी के समर्थन में इस पदयात्रा में शामिल होने वाली भीड़ को देखकर ही लगाया जा सकता है,  डावर ने कहा कि लाखों की संख्या में लोग हरियाणा के अलग-अलग जिलों से मेवात पहुंच रहे हैं, उनका अंदाजा है कि 5 लाख से भी अधिक लोग राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे जो हरियाणा में एक ऐतिहासिक पदयात्रा होगी, 

पंकज डावर ने कहा कि यह पदयात्रा हरियाणा में मेवात से होकर गुरुग्राम के सोहना के रास्ते फरीदाबाद तक पहुंचेगी जिसके बाद यह यात्रा पहला चरण पूरा करके दूसरे प्रदेश में चली जाएगी, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस यात्रा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है

Post a Comment

0 Comments