कुम्हार सम्मान समारोह २०२२ मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम
जीवन में बहुत सारे समारोह देखे पर मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में कुम्हार सम्मान समारोह
बनाया गया मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा टीम द्वारा किया गया भाई अशोक यादव समाज सेवक एवम् हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष जी द्वारा राधा कृष्ण नर्सरी में भव्य आयोजन हुआ दुर दुर से दूसरे प्रदेशों से भी समाज सेवक , गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फाउंडर ए प्लस फाउंडेशन हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा और उनकी टीम द्वारा किया गया कुम्हार सम्मान समारोह को आशीर्वाद दिया बहुत अच्छा पहल और एक समाज के लिए मिसाल कायम की गई ,
फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला ने कुम्हारों को जो कि अलग अलग जगह से निमंत्रण द्वारा बुलाए गए थे उनका स्वागत किया सम्मान किया और लाइव वर्कशॉप भी हुआ ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक मिलकर घर में कम्पोस्ट मिट्टी से बने बर्तन का लॉन्च भी किया गया
जो कि 15-30 दिन में घर में बहुत अच्छा कम्पोस्ट तयार कर सकता है,जो कि एन्वाइरन्मेंट
सस्टेनेबिलिटी के लिए बहुत अच्छा है ,
सभी तरह के मिट्टी की बनी वस्तुओं का स्टॉल भी लगाया गया और ईकॉमर्स ट्रस्ट वेबसाइट www.aftrust.org का लॉन्च भी किया गया ,
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ आदरणीय भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिशा पर राष्ट्र मुहिम मिट्टी की खुशबू समाज कल्याण ओर जन चेतना और स्व-रोज़गार के अवसर देने के लिए संकल्पित होकर सभी वर्गो ओर सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है और करती रहेगी,
आदरणीय डाक्टर स्वाति राठौर जो कि ट्रस्टी भी है मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा स्वस्थ जीवन शैली में मिट्टी के बर्तनों का उपयोग से जीवन को जीने का संदेश दिया और सभी को मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करें का ओर एन्वाइरन्मेंट वॉरियर बैनेने का हौसला बढ़ाया गया ,
कार्यकर्म में आर्टिस्ट , लेखक ,कवि , कॉरपोरेट , मीडिया आदि के वरिष्ठ लोगो से आशीर्वाद मिला ओर पुरा साथ देने का हौसला अफजाई भी मिली,
0 Comments