जिला परिषद चेयरमैन वाइस चेयरमैन चुनाव में भाजपा, जजपा गठबंधन की जीत: गार्गी कक्कड़
भाजपा,जजपा गठबंधन हुआ ओर मजबूत: गार्गी कक्कड़
गुरुग्राम: 26 दिसंबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि जिला परिषद के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन का चुनाव हुआ। चुनाव के उपरांत जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि जिला परिषद चुनाव में भाजपा, जजपा गठबंधन की बड़ी जीत हुई। जिसमें जजपा की दीपाली चौधरी को चेयरमैन, व भाजपा के ओमप्रकाश को वाइस चेयरमैन चुना गया। इस जीत से भाजपा जजपा गठबंधन और मज़बूत हुआ है जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने दोनों को बधाई देते हुए कहा जिस तरह से प्रदेश सरकार सबका साथ -सबका विकास के सिद्धांत पर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है
गांव की उन्नति और प्रगति पर ही देश व प्रदेश की उन्नति और प्रगति निर्भर करती है उसी सिद्धांत पर आप लोग भी कार्य करें ताकि गांवों का विकास शहर के बराबर हो उस लक्ष्य को लेकर कार्य करें। सेवा का भाव हमारा दायित्व धर्म होना चाहिए। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी जिला पार्षदों की भी धन्यवाद किया। इस दौरान जजपा के जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक कल्याण सिंह चौहान, जिला महामंत्री मनीष गाडोली,व सभी पार्षद उपस्थित रहे।
0 Comments