आज लक्ष्मण विहार गुरुग्राम में श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा के कार्यालय पर निर्भया कांड की 11वीं बरसी पर श्रीमती शांति रोहिल्ला की अध्यक्षता में महिलाओं की एक मीटिंग हुई । आपस में सभी महिलाओं ने अपने विचार साझा किए शारदा शर्मा ने बताया की 16 दिसंबर 2012 निर्भया कांड हुआ था और उस समय अन्याय के खिलाफ पूरे देश में एक उबाल पैदा हो गया था लेकिन आज भी ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है ।
श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने कहा की दिल्ली में कई लड़कियों के ऊपर तेजाब फेंका गया एक लड़की के 35 टुकड़े कर दिए और छोटी-छोटी बच्चियों को उठा लिया जाता है बलात्कार सहित उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती है! ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर शहर, गांव व मोहल्ले में मजबूत महिला संगठन का होना जरूरी है ताकि समाज और महिलाओं के अंदर जागृति पैदा हो और अपराधियों के अंदर भय पैदा हो।
मीटिंग में मंजू कौशिक, चक्रवर्ती, पूनम, शशि, सविता, सुखदेइ, पिंकी, सुनीता ,नन्ही ,सत्या, पुष्पा ,अनवरी आदि काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया।
0 Comments