योगिराज में किराए के बहाने मकान लेकर मुस्लिम परिवार ने किया क़ब्ज़ा
बागपत:- जनपद के खेकड़ा नगर में यादव परिवार को गुमराह करके मुस्लिम परिवार ने उनके घर पर कब्ज़ा कर लिया। चार महीनों से पीड़ित परिवार खेकड़ा थाने कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। कभी एसपी के यहाँ गुहार लगाते हैं तो कभी क्षेत्राधिकारी के यहाँ महीनों से दर बदर की ठोकर खा रहे हैं लेकिन हल कुछ नहीं निकल रहा है।मुस्लिम परिवार मकान का ताला बंद करके फरार हो गए हैं और समझौते के नाम पर दो लाख व सोने जेवरात की मांग कर रहे हैं । पीड़ितों को जान का खतरा बना हुआ है और झूठे मामले में फँसाने का डर है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के एडवोकेट हर्ष शर्मा मण्डल महामंत्री को इस मामले की जानकारी हुई तो तत्काल अपने दल के साथ कोतवाली प्रभारी से मिले और मामले को जल्द से जल्द निष्पक्ष निस्तारित करने की अपील की वहीं कोतवाली प्रभारी ने भी रविवार को निष्पक्ष निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
0 Comments