पूर्वांचल भवन में धूम-धाम से मनाई गई डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती

पूर्वांचल भवन में धूम-धाम से मनाई गई डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती



गुरुग्राम की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी पूर्वांचल की संस्था पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती का आयोजन पूर्वांचल भवन में 03/12/2022 को किया । 

इस अवसर पर संस्था द्वारा हिन्दी, हरियाणवी एवं भोजपुरी का कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी के जाने माने कवि विनय शुक्ल विनम्र जी ने मंच संचालन के साथ भोजपुरी एवं देश भक्ति की कविताओं की प्रस्तुति दी साथ ही हास्य कवि सुन्दर कटारिया, पी.के.आज़ाद, मनोज मिश्र कप्तान, विमलेंदु सागर एवं कवियत्री ख़ुशबू शर्मा ने विभिन्न प्रकार के रस की कविताओं की प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित सभी दर्शक अंत तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे । 



कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पंकज डावर जी उपस्थित रहे साथ ही पूर्व डिप्टी मेयर श्री परमिंदर कटारिया जी, समाज सेवी रामे प्रधान, राम बालक, सीएस श्री के के सिंह, रवि कुशवाहा बतौर अतिथि पहुँचे। साथ ही संस्था के संस्थापक समिति के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल शाह, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, कोर समिति सदस्य डी सिंह, सी बी यादव, अवधेश गुप्ता, हरेन्द्र राय, धर्मराज यादव, हरिनंदन यादव इत्यादि लोग भी कार्यक्रम में पहुँचे। 



संस्था के प्रवक्ता डा. दीपक सैनी ने बताया की डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की छवि एक ईमानदार व्यक्तित्व की छवि थी एवं उनके व्यक्तित्व को देखते हुए ही संस्था ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया । डा. दीपक ने यह भी कहा की संस्था पत्र के माध्यम से सभी सांसदों को डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर एक दिन की छुट्टी के लिए आग्रह करेगी, पहले भी कई मोकों पर संस्था द्वारा एक दिन की छुट्टी की माँग रखी गई है । प्रवक्ता ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष उपेंद्र राय, महासचिव रवीन्द्र यादव, उपाध्यक्ष देवीदयाल एवं राजेन्द्र यादव, प्रचार सचिव मुन्ना तिवारी, सह प्रचार सचिव राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक मनोहर व्यास इत्यादि सदस्य पीछले कई दिनों से कड़ी मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Post a Comment

0 Comments