नवीन गोयल ने शीतला माता मंदिर के आसपास मीट की दुकानें हटाने का उठाया मुद्दा

 


-मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की लगाई गुहार

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शीतला माता मंदिर के आसपास से मीट की दुकानें बंद करने की गुहार लगाई है। 



नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र में कहा है कि आपके मार्गदर्शन में आज धार्मिक स्थलों को काफी प्रचारित किया जा रहा है। मंदिरों के सौंदर्यकरण का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। माता मनसा देवी मंदिर को लेकर भी अधिसूचना जारी की जा चुकी है कि मंदिर के ढाई किलोमीटर की परिधि में शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नवीन गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम में भी माता शीतला मंदिर के आसपास मीट-मांस की काफी दुकानें खुली हुई हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु भी अक्सर इस पर आपत्ति जाहिर करते हैं। पूरे चैत्र महीने में लोग माता शीतला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में आते हैं। 400 साल से अधिक पुराने माता शीतला मंदिर के आसपास शराब, मांस की दुकानों के कारण धार्मिक आस्था प्रभावित होती है। नौ शक्तिपीठों में से एक गुडग़ांव गांव स्थित शीतला माता देवी धार्मिक मंदिर, तालाब पर खूब भीड़ जुटती है। आगामी 21 मार्च 2023 से चैत्र मेला शुरू होगा। नवरात्रों के समय भी यहां लाखों श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शनों को आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए मंदिर के आसपास से मीट-मांस की दुकानों को बंद किया जाए। नवीन गोयल ने कहा कि प्राचीन और आज के गुरुग्राम की पहचान माता शीतला मंदिर के आसपास खुली हुई मीट-मांस की दुकानों को यहां से हटवाया जाए। नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उम्मीद जताई है कि वे माता मनसा देवी की तरह गुरुग्राम में माता शीतला देवी मंदिर के आसपास मीट की दुकानों को लेकर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेते हुए लाखों श्रद्धालुओं को राहत देंगे।

Post a Comment

0 Comments