शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन द्वारा झाड़सा गाँव की एक बस्ती में अल्प सुविधा प्राप्त बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर डॉक्टर सारिका वर्मा ईएनटी सर्जन एवं पर्यावरणविद ने उपस्थित होकर इस समारोह की शोभा बढ़ायी और बालिकाओं के साथ उनका जन्मदिन उत्साहपूर्ण मनाया एवं बालिकाओं के अभिभावकों को कन्या शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब तक देश की बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक हमारा देश उन्नति नहीं कर पाएगा ।
शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन की संस्थापक जुही शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष से ही उन्होंने अल्प सुविधा प्राप्त कन्याओं का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम शुरू किया है क्योंकि ये लोग केवल लड़कों का ही जन्मदिन मनाते थी शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों के विकास के कार्य में संलग्न है और बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ देने का प्रयत्न कर रहा है ,इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की स्वयंसेवीकाये हीना वर्मानी और नीतू कुमारी भी शामिल हुई,
बच्चों ने नाच गाना कर के जन्मदिन की पार्टी मनाई और केक के साथ साथ बच्चों को सर्दियों के मौसम को देखते हुए बदाम भी वितरण किये गये साथ ही बच्चों ने फ़्रूटी का भी आनंद उठाया
बच्चों ने अपने जन्मदिन पर इस तरह की पार्टी में शामिल होने के कारण अपनी खुशी को साँझा करते हुए कहा कि ये पल उनके लिए यादगार पल है और उनके लिए ये जन्मदिन हमेशा याद रहेगा
0 Comments