स्वर्ण पदक विजेता सोनाली शर्मा का हुआ भव्य स्वागत
गुडगांव 26 दिसंबर 2022: गुडगांव में झांसी की रानी के नाम से मशहूर घुड़सवारी में स्वर्ण पदक विजेता सोनाली शर्मा का भगवान परशुराम परामर्श केंद्र, राजीव नगर ईस्ट पहुंचने पर अध्यक्ष अजय शर्मा सहित सभी साथियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रूपेश कौशिक पूर्व अधिकारी गुप्तचर विभाग भारत सरकार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण चन्द्रा वशिष्ट पूर्व सहायक आयुक्त भारत सरकार द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड़गांव बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया , गुड़गांव विकास मंच के अध्यक्ष दीपक कटारिया एडवोकेट, जननायक जनता पार्टी महिला विंग जिला अध्यक्ष रितु कटारिया मौजूद थे। इस अवसर पर सोनाली शर्मा की बड़ी बहन राष्ट्रीय शुटर एडवोकेट तोशीबा चन्द्रा वशिष्ट , संस्था के संरक्षक बनवारी लाल शर्मा , ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, अखिल भारत वर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता श्री सतवीर शर्मा जी, गोसेवा परिवार से कालिया , भाजपा नेता सरोज यादव , रानी प्रजापत , प्रमिला प्रजापति , प्रोफेसर लीली शर्मा , कुलदीप सिंह शेखावत , डॉ सुषमा चौहान , कविता मेघवाल आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सिलोखरा निवासी सतवीर शर्मा पुत्र ब्राह्मण शिरोमणि पंडित मांगेराम प्रधान जी की सुपुत्री सुश्री सोनाली शर्मा ने भोपाल में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। आज उनके सम्मान में भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर में एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शहर की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपेश कौशिक ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे इलाके की बेटी ने गुड़गांव जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्रा वशिष्ट ने कहा कि हरियाणा के लिए बड़े ही गौरव की बात है की हरियाणा की बेटी ने यह गौरव हासिल किया है। उन्होंने घुड़सवारी में गोल्ड मेडल लेकर अपने परिवार व इलाके का नाम रोशन किया है। गुडगांव बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया ने कहा कि हमारी बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर क्रीडा के क्षेत्र तक हमारी बेटियां नंबर वन पर है। आज उसी का परिणाम है कि 200 खिलाड़ियों को पराजित कर इन्होंने गोल्ड मेडल लिया है।
गोल्ड मेडलिस्ट सोनाली शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का हाथ है। उन्होंने दिन रात एक करके मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। मुझे मेरे माता-पिता पर नाज है। इस अवसर पर उनकी बड़ी बहन नेशनल शूटर एडवोकेट तोशीबा चन्द्रा वशिष्ठ धर्मपत्नी प्रथम चन्द्रा वशिष्ठ ने कहा कि मेरी बहन ने घुड़सवारी में गोल्ड मेडल लिया है हमें उन पर नाज है। जननायक जनता पार्टी महिला विंग जिला अध्यक्ष रितु कटारिया ने कहा कि महिलाओं का सम्मान देवताओं के सम्मान के बराबर है। संस्था के संरक्षक बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि सोनाली शर्मा से सभी बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। एडवोकेट दीपक कटारिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ में पर्यावरण की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर एक दर्जन से भी ज्यादा सम्मानित लोगों को राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनाली शर्मा व एडवोकेट तोशिबा शर्मा ने सम्मानित भी किया।
0 Comments