डेड बॉडी रूम की हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री को भी शर्म आ जाए

 साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और नागरिक अस्पताल के लगातार गिरते स्तर पर बार बार सवाल उठते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके ना तो यहां के विधायक, ना सांसद और ना ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को इस से कुछ फर्क पड़ता है।



ऐसा ही एक ताज़ा शर्मनाक मामला गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल से सामने आया है जहां एक मृत व्यक्ति का शरीर 15 घंटे से भी ज़्यादा वक्त तक 'शव गृह' भेजे जाने के इंतज़ार में एक स्टोर रूम टाइप कमरे में पड़ा रहा। जिस कमरे को नागरिक अस्पताल के अधिकारियों ने डेड बॉडी रूम बनाया किया हुआ है, वहां मृत शरीरों को अस्पताल की कई टूटी कुर्सियों, स्ट्रेचर और मिट्टी से भरे सामान के बीच रखा जाता है। 


दिनांक 14-12-2022 की रात 9:30 बजे'आम आदमी पार्टी, गुरुग्राम' के जिला सचिव और वार्ड 16 से भावी पार्षद उम्मीदवार 'पारस जुनेजा जी' अपने किसी वार्ड निवासी के परिजन के देहांत की दुखद ख़बर मिलने के बाद तुरंत गुरुग्राम सेक्टर 10 में बने नागरिक अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें मालूम हुआ कि अस्पताल की औपचारिकताओं के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसपर परिवार के सदस्यों ने भी सहमति जताई।


लेकिन अगले दिन दिनांक 15-12-2022 की दोपहर 2 बजे तक भी संबंधित अधिकारियों के ढ़ीले रवैया के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह नहीं भेजा गया। बाद में जब पारस जी ने सख्ती से डॉक्टर से बात की, तब कहीं जाकर वो लोग हरकत में आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


लेकिन जैसे ही डेड बॉडी रूम खोला गया सभी वहां की हालत देख कर हैरान रह गए। वहां पार्थिव शरीरों को गंदगी के बीच रखा हुआ था, ना तो वहां किसी तरह के कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था थी और ना ही कुछ और। बल्कि वहां मिट्टी और गंदगी से भरी अस्पताल की कई टूटी कुर्सियों और टेबल के साथ पार्थिव शरीर को रखा हुआ था।


पारस जी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसा दूसरा मामला उनके सामने आया है, पहले भी यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति का पार्थिव शरीर काफ़ी देर तक इमरजेंसी वार्ड के बाहर रखा हुआ था, जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन या ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे।


इसके अलावा यहां डेक्लोफेनेक और ट्रामाडॉलपेन किलर killers भी कई बार एमरजैंसी वार्ड के स्टॉक से खत्म हो जाते हैं और उसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मरीज को बाहर से दवा लेने की सलाह देते हैं। 


एक और जहां आम आदमी पार्टी की सरकारें लगातार अपने राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा की हरियाणा सरकार लगातार यहां सरकारी अस्पतालों और वहां मिलने वाली सेवाओं का स्तर गिराने पर तुले हैं।

Post a Comment

0 Comments