दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग, कोई भेदभाव नहीं करें: मक्कड़

 ट्रैक पर जमकर दौड़े दिव्यांग, किए गए पुरस्कृत


- सुशासन दिवस के मौके पर नई उड़ान रन का आ


- दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग, कोई भेदभाव नहीं करें: मक्कड़



फरीदाबाद,दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के मौके पर रविवार को सेक्टर-12 स्थित खेल स्टेडियम के ट्रैक पर दिव्यांगों ने जमकर दौड़ लगाई। मौका था नई उड़ान रन का। इस मौके पर दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरबार व "नई उड़ान रन" आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ बतौर मुख्य अतिथि पधारे। उन्होंने कार्यक्रम से पूर्व दिव्यांगों की शिकायतें सुनी और मौके पर समाधान किया। आयुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि दिव्यांगो के मामले किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरते, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने आह्वान किया कि दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग है, कोई भेदभाव न करें। 



 400 मीटर ट्राइसाइकिल में पंकज सिन्हा रहा प्रथम

नई उड़ान रन के अंतर्गत विभिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया। जिसमें 400 मीटर ट्राइसाइकिल में पंकज सिन्हा, श्रीराम यादव, जसवीर कौर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसीतरह बैसाखी दौड़ 100 मीटर में रोहित, सुशील, नासिर व रेणु बाला क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर नेत्रहीन दौड़ में सोनू सागर प्रथम, आशीष द्वितीय और मिथुन राॅय तृतीय स्थान पर रहे। इसीतरह 100 मीटर ऑर्थो दौड़ में रितिक, भूषण और सचिन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। दो किलोमीटर सामान्य दौड़ में हरिओम, सचिन, सुभाष प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।



 सरकार दिव्यांगजनों के साथ

 

सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही सभी सुविधाओं को यूनिक पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा रहा है। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को एक जनवरी 1996 से नौकरी व पदोन्नति का लाभ देने का फैसला लिया गया है तथा दिव्यांगजनों को 10 से 15 वर्ष तक आयु में छूट का प्रावधान भी है। दिव्यांगजन प्रमाणपत्र अब ऑनलाइन स्वावलंबन पोर्टल से बनाया जा सकेगा। दिव्यांगजनों को इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, जिसके उपरांत संबंधित अस्पताल से उन्हें जांच के लिए सूचना दी जाएगी। दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए हरियाणा सरकार ने दो स्कीम में बनाई है। हर्षित रिटेल स्टोर, जिसमें हरियाणा सरकार ने दिव्यांगजनों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। लोन के माध्यम से सरकार उनको सामान भी उपलब्ध कराएगी। अब तक हरियाणा में 2000 हर हित रिटेल स्टोर खोले गए हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या लगभग 50000 हो जाएगी। वीटा दूध के बूथ सरकार अब इसको स्कूल और कॉलेजों के साथ जुड़ेंगे। सरकार ने दिव्यांग जनों की मदद के लिए दिव्यांग मित्र ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया है। इस पोर्टल पर कोई भी दिव्यांग अपनी समस्या बोलकर या लिखकर भेज सकता है। स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े हैं। विधायक ने मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि साल में 4 कैंप दिव्यांगजनों के लिए आयोजित किए जाए। 



 विशिष्ट अतिथि हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि आज का दिन इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। आज तुलसी पूजन के साथ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस है। जब से देश में मोदी जी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार प्रदेश में बनी है दिव्यांजनो को मजबूत और सक्षम बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। आज केंद्र और प्रदेश की सरकार इस देश में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए, दिव्यांजनो के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं बनाकर उनको लागू कर रही है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समाज में बराबर खड़ा किया जा सके। सरकार का मानना है कि अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी काबिल और ताकतवर बनकर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने इस मौके पर कहा कि दिव्यांजनो का खेलों में हिस्सा लेना बहुत ही बड़ी बात है। जीत या हार की परवाह किए बगैर आगे बढ़ने का लक्ष्य सामने रखें और आगे बढ़े। इस देश को आगे बढ़ाने में दिव्यांजनो का भी बराबर का सहयोग समाज को हमेशा मिलता रहेगा। 



 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खण्डेलवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नारायण शर्मा, जिला रेडक्रास सोसायटी से बिजेंद्र सिंह सौरोत, डीएसडब्लूओ इंद्रा यादव, डीएसओ देवेंद्र गुलिया, डीपीसी आनंद कुमार, नई उड़ान संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, विक्रम नाथ, मोहम्मद रहीश, जितेंद्र ठाकुर, सुनील शर्मा, स्पेशल अचीवर ग्रुप से माधवी हंस, पंकज हंस, दीप ब्लाईंड एसोसिएशन से निर्मल, सुनील शर्मा, ईगल ग्रुप आमिद सिद्दीकी, रमेश चंद्र, युवा समाजसेवी जसवंत पंवार, भारत विकास परिषद से मनी मित्तल और राजेश शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments