न्यू पालम विहार वार्ड नंबर 1 में धूमधाम से मनाया गया देश का 74 वां गणतंत्र दिवस

न्यू पालम विहार वार्ड नंबर 1 में धूमधाम से मनाया गया देश का 74 वां गणतंत्र दिवस


  26 जनवरी 2023 का गणतंत्र दिवस इस बार न्यू पालम विहार में देश के सेना के नाम समर्पित रहा.  कार्यक्रम के आयोजक न्यू पालम विहार आरडब्ल्यूए के महासचिव रामअवतार राणा ने वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 2 के सभी भूत पूर्व व वर्तमान थल,  जल,  वायु सेना,  अर्धसैनिक बल व पुलिस के लगभग 370 जांबाज़ वीरों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष श्री रिशी राज राणा ने सभी सैनिकों के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की 


 आरडब्लूए की प्रधान श्रीमती किरण कांडपाल ने अपनी पूरी आरडब्लूए की टीम के साथ कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का आरडब्ल्यूए की ओर से स्वागत किया।

 


 सर्वप्रथम शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  रामअवतार राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हमारे  संविधान एवं संविधान निर्माताओं का सदैव सम्मान करना चाहिए।भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करते हुए रामअवतार राणा ने कार्यक्रम में आए सभी पूर्व व वर्तमान सैनिकों को शॉल देकर सम्मानित किया एवं क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि वह अपने क्षेत्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। 


रामअवतार राणा ने क्षेत्र की आशा वर्कर को भी उनकी कोविड काल की सेवाओं के लिए सम्मानित किया 


 कार्यक्रम में शिरकत कर रहे सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा कर रामअवतार राणा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के  उप प्रधान सत्यवीर मलिक बिरहम्पली,कोषाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,  सह कोषाध्यक्ष कमल  सह सचिव रविंदर, जीएन निशंक,  हवा सिंह जी, राजबाला, रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट आजाद कटारिया रिटायर्ड कर्नल जी आर यादव,  रिटायर्ड विंग कमांडर एसएन पांडे,  सूबेदार विजय प्रकाश इत्यादि सभी प्रमुख लोग एवं सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments