वार्ड 10 की समस्याओं के समाधान को आगे आया महिला शक्ति मंच


गुरुग्राम:रेखा पी. वी./ महिला शक्ति मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण विहार की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया कमिश्नर महोदय कार्यालय में नहीं होने की वजह से एक्शन गोपाल कलायत को ज्ञापन सौंपा और कमिश्नर कार्यालय में डायरी करवाया जिसका क्रमांक नंबर सी आर 20872 है एक्शन महोदय ने ज्ञापन लेते हुए समस्याएं सुनी उनसे वार्तालाप हुआ और तुरंत जेई और एसडीओ को लक्ष्मण विहार भेजा क्योंकि यहां पर एल एंड टी कंपनी ने जो केबल वायर लाइन डाली है उससे बहुत सारी जगह गलियां नीचे धंस गई है और पानी व सीवर लाइन टूट गई है गलियों में सीवर का गंदा पानी बह रहा है जिससे बीमारी फैलने का डर है और समय पर जनता को ना पानी मिल रहा साथ ही बिजली लगातार कट हो रही है।



 शनि मंदिर मेन गली धनवापुर रोड पर रोजाना जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं हो रही है और लक्ष्मण विहार फेस वन में अपना एनक्लेव के सामने काफी दिनों से मेन गली में काम अधूरा पड़ा है मेन गली होने के नाते यहां की जनता बहुत परेशान है। 



इसलिए महिला शक्ति मंच नगर निगम कमिश्नर महोदय से निवेदन करती है कि हमारे ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द अधिकारियों को निर्देश देकर वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण विहार की समस्याओं का समाधान करवाएं ताकि जनता परेशान ना हो ज्ञापन देने वालों में महिला शक्ति मंच की तरफ से संतोष श्रीपाल शर्मा पूनम सुखदेइ, नन्ही ,कुसुम कादयान, शारदा शर्मा, चक्रवर्ती चौहान नानकी अरोड़ा, ममता तिवारी ,विजय चौहान, शशि और मंजू सहित सेंकड़ों महिलाएं शामिल रही। 

Post a Comment

0 Comments