गुरूग्राम मिञ मण्ङल द्वारा बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह में10 कन्याओं की शादी कर समाज को दिया समरसता का सन्देश



गुरूग्राम मिञ मण्ङल द्वारा बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह में10 कन्याओं की शादी कर समाज को दिया समरसता का सन्देश


गुरूग्राम:- बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर गुरूग्राम मिञ मण्ङल द्वारा बारहवें  सामूहिक आदर्श विवाह में आज मण्ङल के प्रयासो द्वारा 10 दम्पति आज विवाह के परिणय बंधन में बंधे। दम्पतियो को गृहस्थ जीवन में प्रवेश पर फर्नीचर, रसोई सम्बन्धी, ज्वैलरी और आवश्यक कपङो को भी भेंट किया गया। आयोजन में दो हजार लोगो के भोजन की उचित व्यवस्था की गई।



लगातार बारह वर्षो से समाज की ऐसी जरूरतमंद लडकियो के सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करा रही गुरूग्राम मिञ मण्ङल की टीम द्वारा इस वर्ष दस कन्याओं की शादी कराई गई।उक्त सन्दर्भ मे जानकारी देते हुए मिञ मण्ङल से जुङे समाजसेवी राजीव मित्तल ने बताया कि खाण्ङसा रोङ स्थित श्री श्याम फेबकेयर में सम्पन्न इस भव्य आयोजन में मिञ मण्ङल के अध्यक्ष ईश्वर मित्तल, संरक्षक मुकेश सिंघल, महासचिव नरेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्र गुप्ता और कोषाध्यक्ष प्रवेश गर्ग और आयोजन की व्यवस्था में जुटी टीम द्वारा आज समाज के दस नव दम्पतियो के परिवारो का दोपहर ग्यारह बजे पहले भव्य स्वागत किया गया, सभी दम्पतियो का मंच पर सामूहिक जयमाला कराकर सामूहिक भोजन कराया गया। विवाह आयोजन में दो हजार लोगो के भोजन की व्यवस्था की गई थी। 



दम्पतियो को गृहस्थ जीवन में प्रवेश पर फर्नीचर, रसोई सम्बन्धी, ज्वैलरी और आवश्यक कपङो को भेंट किया गया। ग्यारह प्रकाण्ङ पण्ङितो ने विधि विधान और मंञोचार करके फेरो को सम्पन्न कराया। मिञ मण्ङल के अध्यक्ष ईश्वर मित्तल ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ सालो से ऐसे आयोजनों में जुटे है । भविष्य में इन व्यवस्थाओं को और बेहतर कर समाज को जोङने का प्रयास किया जाऐगा। समाज के आखिरी पायदान पर खङा आदमी भी अकेला नही है, गुरूग्राम मिञ मण्ङल उसके साथ है। इस भव्य आयोजन में दस वर और दस वधु पक्ष के लोगो ने मिलकर सांस्कृतिक आयोजन और सामूहिक नृत्य भी किया।

आयोजन में व्यवस्था का हिस्सा बनने, सराहने और दम्पतियो को आशीर्वाद देने हेतु भी समाज के गणमान्य लोग आयोजन स्थल पर पहुचे। विहिप के प्रान्तीय संगठन मंञी प्रेम शंकर जी, रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य और गुरूग्राम सी एम विन्ङो के अधिकारी अमित गोयल, समग्र हिन्दू सेवा संघ हरियाणा के अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक, महासचिव राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष चेतन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, यशवन्त शेखावत, मोनू मानेसर ,आशीष गुप्ता समेत अनेकों वरिष्ठ गणमान्य समाज के प्रतिनिधि वहां पहुंचे। 



आयोजन में गुरूग्राम मिञ मण्ङल के अध्यक्ष ईश्वर मित्तल, संरक्षक मुकेश सिंघल, महासचिव नरेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्र गुप्ता और कोषाध्यक्ष प्रवेश गर्ग, चन्द्रभान गोयल,कौशल वर्मा, ञिलोक चन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, विजय जुनेजा, अरूण अग्रवाल, राजीव शर्मा,  जयभगवान शर्मा,पंकज गुप्ता, तिलकराज मल्हौञा, अभय जैन, गिरीश बंसल, नरेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता,  विवेकानंद तिवारी,पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,  जितेश गुप्ता, प्रदीप जैन , ओमप्रकाश, अरूण माहेश्वरी, गणेश गर्ग, अजय मंगला, नवीन गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, पवन कुमार जिन्दल, गौरव गुप्ता,  संजीव अग्रवाल, निशी सिंघल,  अनुपमा अग्रवाल समेत मिञ मण्ङल से जुङे सभी साथियो का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments