डीएलएफ फेज -3 वी ब्लाक रेसिडेंट वेल्फेयर ग्रुप ने मनाया गणतंत्र दिवस

 


गुरुग्राम में वीरवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गुरुग्राम डीएलएफ फेज -3 वी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर ग्रुप द्वारा गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ ब्लाइंड  स्कूल रघुबीर नगर टैगोर गार्डन दिल्ली ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने भाग लिया रंगारंग 

कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें ब्लाइंड बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और म्यूजिक पर नाचे व कंप्यूटर योगा आदि पस्तुत किया गया इस कार्यक्रम का काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।  इस दौरान डीएलएफ फेज- 3 वी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर ग्रुप द्वारा ब्लाइंड बच्चों के अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें गिफ्ट में नगद राशि भेंट की गई इस मौके पर बच्चों द्वारा काफी रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाने पर बच्चों में काफी उत्साहित दिखे  इस दौरान  डीएलएफ रेजिडेंट वेलफेयर ग्रुप ने  इस कार्यक्रम को सफल रुप से आयोजन किया और कहा कि इस तरह उनके द्वारा इस तरह के प्रोग्राम करने से हमे काफी खुशी होती है। और इन सबसे  प्रेरणा मिलती है।  और अर्थिक रूप से असहाय लोगो को सहारा को मोटिवेशन मिलता ताकि वह आगे जीवन के कुछ नया करेऔर भी ज्यादा प्रयास करे उनका भी जीवन सफल बने आगे बढ़कर देश जा नाम रोशन करे।

Post a Comment

0 Comments