शिवदत्त भईया ने गुरुग्राम नगर निगम वार्ड - 35 के लिए ठोकी ताल

शिवदत्त भईया ने गुरुग्राम नगर निगम वार्ड - 35 के लिए ठोकी ताल



हरप्रीत सिंह : गुरुग्राम के वार्ड नंबर 35 के भावी उम्मीदवार शिवदत्त भैया हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता जी गुरुग्राम भाजपा कार्यालय गुरु कमल पहुचे।इस दौरान उन्होंने वार्ड 35 की कुछ बडी समस्याओं से अवगत कराया आने वाले नगर निगम चुनाव के पर चर्चा इस दौरान शिवदत्त भईया ने अपना राजनीतिक बायोडाटा उनको दिया और बताया कि मैं काफी लंबे समय से  भाजपा का कार्यकर्ता हूं पिछले कई वर्षों से भाजपा साथ जुड़ा हुआ हूं । गुरुग्राम नगर निगम चुनाव  2011 में भी मात्र 100 वोट से मुझे हार का सामना करना पड़ा जिसमे मेने काफी मेहनत भी की थी इन बार मुझे संगठन से उम्मीद है । 


मुझे भाजपा की और से  नगर निगम चुनाव में लड़ने के लिए टिकट मिले और में वार्ड 35 का पार्षद बनने का सौभग्य पाप्त होगा और लोगों की सेवा करने सौभाग्य प्राप्त होगा अब मैं आशा करता हूं आपसे कि मुझे इस बार भाजपा का टिकट दिलाने का प्रयास करे और  पिछले कई वर्षों से जो संगठन की मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर बखूबी निभा रहा हूं  मुझे पूरा भरोसा है संगठन पर इस मुझे टिकट देगी  जिससे मैं वार्ड की हर तरह की समस्या का समाधान करूंगा और आशा करता हूं मैं अपनी चुनौती पर खरा उतरूंगा इस बार संभावना है कि जो वार्ड पिछली बार 35 वार्ड था अब वार्ड 1 के नाम से जाना जाएगा और वार्ड नं -1 बनने की पूरी पूरी संभावना है वार्ड बंदी का कार्य चल रहा है और जल्दी परिणाम की घोषणा होगी मैं अपने वार्ड समस्या को बखूबी जानता हूं और इसका समय समय पर निवारण करूंगा और संगठन द्वारा दिए गए आदेश का पालन करूंगा में आपका अपना शिवदत्त भईया

Post a Comment

0 Comments