एम3एम फाउंडेशन गुरुग्राम की ओर से दो लाख रुपए की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया बॉस्केटबॉलर शाश्वत सैनी को

एम3एम फाउंडेशन गुरुग्राम हरियाणा इंडिया की ओर से दो लाख रुपए की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया शाश्वत सैनी बॉस्केटबॉलर को इसी खुशी में आर्य समाज मंदिर तावडू मेवात हरियाणा के पदाधिकारियों ने शाश्वत सैनी बॉस्केटबॉलर को शुभकामनाएं दी



 आर्य समाज के संरक्षक श्री सुभाष चंद्र मंगला जी प्रधान तुषार मंगला जी लाला राजेंद्र मंगला जी आर्य दीपक मंगला जी आर्य प्रमोद गर्ग जी उपस्थित रहे और सभी आर्य समाज के सदस्यों ने एम3एम का आभार जताया और आगे भी सभी बच्चों को ऐसे ही स्कॉलरशिप देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

 सैनी सभा के प्रधान ताराचंद सैनी ने भी एम3एम फाउंडेशन के चेयरमैन श्री वसंत कुमार जी बंसल श्री रूप जी बंसल एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉक्टर पायल कनोडिया जी प्रधान डॉक्टर ऐश्वर्या महाजन जी नवदीप सिंह एम3एम से भूमिका एजुकेशन डिपार्टमेंट के डॉक्टर अमित यादव जी का आभार व्यक्त की

Post a Comment

0 Comments