श्री खाटू श्याम सेवक मण्ङल द्वारा 5 फरवरी को होगा श्याम अखण्ङ ज्योति पाठ का आयोजन, हजारो श्रद्धालु लेंगे आयोजन मे हिस्सा
गुरूग्राम:- आगामी 5 फरवरी को श्री श्याम सेवक मण्ङल द्वारा श्री श्याम अखण्ङ ज्योति पाठ का भव्य आयोजन रखा गया है, जिसमें ज्योति प्रज्वलित रिको आटो इण्ङस्ट्री के निदेशक सुरेन्द्र चौधरी करेंगे तथा मुख्य अतिथि कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालु रहेंगे। आयोजन की तैयारियो हेतु आज एक बैठक में पूरे जिले में श्याम प्रेमियों को आमंत्रित करने हेतु निमंञण पञ बांटकर व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया।
उक्त वक्तव्य की जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम सेवक मण्ङल के सचिव राजीव मित्तल ने मीङीया को बताया कि 5 फरवरी दिन रविवार को खाण्ङसा रोङ स्थित श्री श्याम फेबकेयर में मण्ङल द्वारा श्री श्याम अखण्ङ ज्योति पाठ का भव्य आयोजन रखा गया है जिस हेतु आज एक बैठक आयोजन स्थल पर सम्पन्न हुई। बैठक में मण्ङल के संरक्षक तथा प्रसिद्ध समाजसेवी ईश्वर मित्तल ने समूह को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि अखण्ङ ज्योति पाठ में प्रख्यात वाचक मुकेश गोयल तथा सागर शर्मा और वर्षा गुप्ता भजनों के माध्यम से श्याम रस गंगा का प्रवाह करेंगे। मंच संचालन हेमन्त शर्मा करेंगे।
आयोजन में मुख्य अतिथि कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालु रहेंगे तथा ज्योति प्रज्वलित रिको आटो इण्ङस्ट्री के निदेशक सुरेन्द्र चौधरी करेंगे । विशिष्ट अतिथियों में पी के जैन, अशोक मखीजा, मनोज सिंघल तथा छतर सिंह वैध उपस्थित रहेंगे। आयोजन में 40 फुटा विशेष दरबार जहां आकर्षण का केन्द्र रहेगा वही सहयोगी संस्थाओ में मां सेवक दल, श्याम सेवक दल, श्याम लाङली परिवार, गुरूग्राम मिञ मण्ङल और श्याम वेलफेयर फाउण्डेशन के सैकङो स्वयंसेवी सहयोगी व्यवस्था का हिस्सा रहेंगे। एक सौ पचास कार्यकारिणी युवक और महिलाओं की सदस्य टीम द्वारा आज से घर घर जाकर श्याम भक्तों को निमंञण देने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
आयोजन की तैयारियो हेतु खाटू श्याम सेवक मण्ङल के प्रधान सीताराम दाल वाले, महासचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, सचिव राजीव मित्तल, उप प्रधान अनिल गोयल, मुकेश सिंघल, नरेन्द्र मित्तल, सुशील सौदा, सुभाष बंसल, बी एल अग्ग्र्वाल , ओमवीर चौहान, सलाहकार नरेश गुप्ता, महिला अध्यक्षा निशी सिंघल, महासचिव कल्पना गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल, समता सिंगला, योगिता मित्तल तथा उपाध्यक्षा दयावती मित्तल, रविशा अग्रवाल, वन्दना गुप्ता, जागृति तौमर, बबीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सविता चौधरी, अमित गुप्ता, प्रकाश मखीजा, दिनेश गुप्ता, अनिल गोयल ,अजय गोयल, शंकर मंगला, नितेश गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता, बिजेन्द्र सिंह, विजेन्द्र गोयल, जय प्रकाश कुशवाहा, ओमबीर प्रधान, सुनील मित्तल तथा अंकुश दिन रात एक कर व्यवस्था में जुटे हुए है।
0 Comments