74 वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह पपुराम डारा ने किया ध्वजारोहण
(हरप्रीत सिंह )नई दिल्ली 26 जनवरी भारत के संविधान के 74वें गणतंत्र दिवस पर मेरे गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरटीयां खुर्द में पपुराम डारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ,ध्वजारोहण किया
इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी!अरटिया खुर्द में भामाशाह डारा ने की सीसीटीवी युक्त लाइब्रेरी बनाने एवं कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर देने की घोषणा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरटिया खुर्द (भोपालगढ़) में 74वे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023) के शुभ अवसर पर मारवाड़ के लोकप्रिय भामाशाह श्रीमान पपुराम जी डारा जी ने स्कूली विद्यार्थियों के सीखने के लिए 10 कम्प्यूटर ,प्रोजेक्टर एवं स्थानीय गाँव के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अपने निजी कोष से सीसीटीवी कैमरों से युक्त विशाल लाइब्रेरी निर्माण करवाने की घोषणा की एवं पूर्व में भव्य मुख्य द्वार निर्माण की गई घोषणा को जल्द साकार करने की बात कही इसके अलावा 11 हजार रुपये नकद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप नकद पारितोषिक दिया गया । विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती बसन्ती प्रजापत ,समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने भामाशाह डारा साहब एवं सरपंच साहिबा श्रीमती सायरी देवी का हार्दिक आभार प्रकट किया । इस अवसर पर एसमसी और एसडीएम सदस्य ,ग्रामीण बंधु एवं सभी विद्यार्थी उपस्थिति थे। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments