गुरुग्राम:74 वे गणतंत्र दिवस पर चिराग वेलफेयर फाउंडेशन ने सेक्टर 9ऐ के सामुदायिक भवन में तिरंगा फहराया तिरंगा। राष्ट्रीय गान जाकर के आयोजन की शुरुआत की गई । बच्चों द्वारा यात्रा निकाली गई ।बच्चों ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए चिराग वेलफेयर फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से गरीब बच्चों और बेचारा लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। सेक्टर 9ऐ के सामुदायिक भवन में बच्चों की शिक्षा और बेसहारा बेटियों के लिए सिलाई केंद्र की पाठशाला निरंतर चल रही है अभी तक चिराग वेलफेयर फाउंडेशन ने लगभग 900 बच्चों का दाखिला गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में सरकार की योजना के तहत करवा चुका है
भारत विकास परिषद गुरुग्राम की कल्पना शाखा, संस्था की जिला अध्यक्ष कुसुम गर्ग , अरुण अग्रवाल, महेश नागपाल ,अनुपमा गोयल, अर्चना गेरा, अनिल बंसल, सुरेंद्र मनचंदा, अन्नू आनंद, सोनिया शर्मा, कविता सरोज, कुसुम अग्रवाल, दीपा गर्ग की टीम के साथ मिलकर इस गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन किए गए। संस्था द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन अतर सिंह संधू ने अपने संबोधन में कहा कि जब से भारत में मोदी जी की सरकार बनी है जब से हिंदुस्तान की चारों दिशाएं सुरक्षित हैं देश में हर नागरिक सुरक्षित है फौज का सम्मान बढ़ा है आज खेलो और शिक्षा के क्षेत्र में भारत दिन दुगनी चार चौगुनी उन्नति कर रहा है संस्था के अध्यक्ष पुष्पा धनखड़ ने काकी हमारी संस्था का दे गरीब और बेसहारा बच्चों को और उनके परिवार को हर क्षेत्र में सहयोग कर उनके उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करना है।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लता चौधरी ने आए हुए सभी महानुभाव का धन्यवाद किया। संस्था के उपाध्यक्ष सुनीता कटारिया ने कहां की चिराग वेलफेयर फाउंडेशन आज गुड़गांव में जो भी बच्चा चिराग वेलफेयर फाउंडेशन से शिक्षा के क्षेत्र सहायता चाहता है निश्चित रूप से उसकी सहायता कर उसके परिवार और उसके भविष्य को आगे बढ़ाने में योगदान करेगा। भावी पार्षद सतीश चोपड़ा ने संस्था के हर बच्चे को आर्थिक सहायता करने का भरोसा दिलाया ।इस मौके पर संस्था के महासचिव राजीव शर्मा सुदर्शन वर्मा ,मंजू शर्मा, शनि धाम सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार प्रिंसिपल निर्मल कुमारी मीना यादव,गीता नायर, बी.एन. अहूजा मुख्य रूप से मौजूद थे। संस्था के उपाध्यक्ष पीपी मेहता के बड़े भाई कि अचानक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर प्रभु से उनको अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई।
0 Comments