ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने सूर्य विहार, गुरुग्राम में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया।
समाज के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस कड़ाके की सर्दी मे ज़रूरतमंद 70 से अधिक विधवाओं, विकलांग, अति गरीब परिवारों को कंबल, 10 किलो आटे की थेली और एक लीटर सरसों के तेल की बोतल श्री नवीन गोयल, जगदीश मेहता, नरेश बंसल, परमवीर यादव, डॉ ऋषि राज, राधे श्याम एवं श्री मंजुल शर्मा, बाली पंडित जी के द्वारा वितरित किया गया।
इस मौके पर सिलाई केंद्र का भी उद्धाटन किया गया जिसमें 32 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं l
सर्द मौसम के सामान वितरण में श्री मनीष शर्मा, श्री अशोक भIरद्वाज, श्री मनीष यादव, श्री प्रदीप दहिया, श्री मोनू, दीपाली, सोनिया, रुब्बी, मनीषा, निमिषा, अक्षत,इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा चाय एवं बिस्किट का भी वितरण किया गया
आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवम शाल भेंट कर समानीत कियाl
श्री एम पी शर्मा ने बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन ने गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सर्द ऋतु में गरीबों में कंबल एवं राशन वितरण का कार्यक्रम तय किये हैंi दिनांक 25.12.2022 को जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आर के पुरम, नई दिल्ली में 70 कुष्ठ पीडित परिवारों एवं साई बाबा कुष्ठ आश्रम, गुरुग्राम के 16 कुष्ठ परिवारों में कंबल, गरम कपड़े, राशन एवं पेंन, कापी, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया गया l
इसके अतिरिक्त रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा है l नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक की किताबें व कापियाँ सलम केयर फाउंडेशन को 227 स्कूली बच्चों को वितरित करने हेतु प्रदान की गयी l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन गोयल जी ने फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि श्री एम पी शर्मा के नेतृत्व में यह संस्था कौशल विकास, जन कल्याण के कार्य एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है l
श्री मनीष शर्मा एवं श्री जगदीश मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बट्lनें के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरत मंद लोगों को समय पर राहत मिल सकेl
0 Comments