सेवा व सामाजिक कार्य में सदैव अग्रसर रहता है लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल उपप्रांतपाल संजीव जैन



लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपप्रांतपाल लायन संजीव जैन का बिजयनगर आगमन के दौरान  लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा   माला,साफा, शॉल, ओढ़ाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया ।उसके पश्चात लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा ने  स्थानीय क्लबों के द्वारा हो रहे सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया। उपप्रांतपाल प्रथम  संजीव जैन ने  कहा की जरूरतमंद की सेवा व सामाजिक कार्य हेतु  लायंस क्लब विजयनगर रॉयल हमेशा अग्रसर रहता है।उन्होंने पीड़ित मानव की सेवा हेतु लॉयन साथियों को सदैव तन मन धन से समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष लॉयन ज्ञानचंद कोठारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा, सचिव लॉयन शांतिलाल चपलोत,कोषाध्यक्ष देवेंद्र रांका,पूर्व अध्यक्ष विपिन मेहता, लियो कन्वीनर सुरेंद्र सिंघवी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल चौधरी सहित



कई लॉयन सदस्य मौजूद थे। उपप्रांतपाल  संजीव जैन ने क्लब द्वारा आयोजित सेवा गतिविधियों में शिरकत की, उन्होंने गौशाला में गायों को चारा खिलाया एवं पक्षी शाला में पक्षियों को दाना डालकर सेवा कार्य किए।

Post a Comment

0 Comments