अच्छे व्यापार के लिए अच्छी सड़कों का होना भी जरूरी: सुधीर सिंगला
-सेक्टर-45 क्षेत्र में सड़क निर्माण के उद्घाटन अवसर पर कही यह बातगुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को सेक्टर-45 क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क पर 11 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधा के लिए सड़कों की जरूरत होती है। अगर सड़कें दुरुस्त नहीं होंगी तो हर तरह से हमारे काम प्रभावित होंगे। व्यापार प्रभावित होगा। इसलिए सड़कों का सुधारीकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के साथ सड़कों का भी काफी सुधार किया है। देश-प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। केंद्र सरकार के बड़े प्रोजेक्ट में गुरुग्राम की हमेशा ही भागीदारी रही है। यहां से दूसरे राज्यों के लिए एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होना यहां की कीमत को बढ़ाता है। गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होकर वडोदरा तक बनाया जा रहा एक्सप्रेस-वे भी यहां के विकास को नये आयाम देता है।
जैसे-जैसे इस पर काम पूरा होता जाता है, वैसे ही इसका परिचालन किया जा रहा है। सोहना तक यह पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अब गुरुग्राम से सोहना के बीच की दूरी मात्र 20 मिनट के सफर की रह गई है। यह बड़ा बदलाव है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हो पाया है। पहले की सरकारों में सड़कों को रामभरोसे छोड़ दिया जाता था। इसका उदाहरण केएमपी एक्सप्रेस-वे है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका काम पूरा कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करवाया। इसी तरह से और भी बहुत सी सड़कों, हाइवे, एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जोरों पर है। सड़क परिवहन को सुलभ बनाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। इस अवसर पर पार्षद पति अनिल आरती यादव, सुभाष सिंगला, मनीष वजीराबाद, सुनील मेंबर, दलबीर सिह, विनोद दहिया, मनदीप सिंह, गगनदीप किल्हौड़, रमनदीप, विजय कुमार, सतीश व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments