मियांवाली जिला वेलफेयर एसोसिएशन ने रेडक्रॉस को भेंट किए स्वेटर व कोट
-गरीबों, जरूरतमंदों में आवंटित किए जाएंगे ये स्वेटर व कोट
गुरुग्राम। मियांवाली जिला वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को स्वेटर और कोट भेंट किए हैं। ये स्वेटर, कोर्ट गरीबों, जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से प्रधान गिरीराज धींगड़ा, पैटर्न एडवोकेट मदन लाल मलिक, महासचिव सुभाष अदलखा, आयोजन सचिव पवन सपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम बतरा, राम पिपलानी और रवि अरोड़ा मौजूद रहे।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार मियांवाली जिला वेलफेयर एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं गुरुग्राम में अच्छा कार्य कर रही हैं। ऐसे नेक कार्य करके हम सब अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हर उस व्यक्ति की मदद की जाती है, जो की जरूरतमंद है। सोसायटी का कर्मठ स्टाफ दिन-रात लोगों की सेवा में लगा रहता है। रक्तदान शिविर लगाकर मरीजों के लिए खून एकत्रित करते हैं। टीबी जैसी बीमारी की जांच के लिए शिविर लगाए जाते हैं। इस तरह से समाजसेवा के अनेक कार्यों को रेडक्रॉस सोसायटी सिरे चढ़ाती है। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक व रेडक्रॉस की टीम मौजूद रही।
0 Comments