संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पहलवानों के धरने को दिया सर्मथन।
-आरोपी अध्यक्ष के खिलाफ हो कार्रवाई; अनु यादव
गुरुग्राम,
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर हरियाणा और अन्य पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने में आज रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के राज्य महासचिव कुलभूषण शर्मा, चेयरमैन प्रेम सिंह सैनी ,संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा दिल्ली की अध्यक्ष अन्नू यादव ने अपने साथियों सहित पहुंचकर समर्थन दिया और मांग की के इस प्रकार के कृत्य करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष को तत्काल रुप से हटाकर,महिला पहलवानों की रक्षा की जाए ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सजा भी दी जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी, उसी प्रकार से अब हरियाणा की विश्व स्तरीय पहलवान विनेश फोगाट व अन्य महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल रुप से फेडरेशन से हटाने की मांग की है । इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनु यादव ने बताया के प्रदेश व देश मे महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार उनकी सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है । इस प्रकार की सरकार यदि चलेगी तो कोई भी माता-पिता अपनी लड़कियों को किसी भी फील्ड में भेजने के लिए तैयार नहीं होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है के इस प्रकार के अध्यक्षों ,मंत्रियों अधिकारियों पर पूरी तरह से सिकंजा कसा जाए अन्यथा पूरा देश एक बड़े आंदोलन में के लिए तैयार बैठा है ।
0 Comments