पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने धूम - धाम से मनाया गणतंत्र दिवस
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने पूर्वांचल भवन में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया । समारोह में मुख्य अतिथि संस्था के आजीवन सदस्य एवं प्रबल समाजसेवी श्री मुकेश सिन्हा जी ने झंडारोहण किया, अपने वक्तव्य में श्री सिन्हा जी ने समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी एवं पूर्वांचल जन कल्याण संघ को धन्यवाद किया की संस्था पिछले 36 वर्षों से हर राष्ट्रीय त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मानती है पीछे स्वतंत्रता दिवस पर भी बहुत ही सुंदर रैली का आयोजन किया । मुख्य वक्ताओं में संस्था के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र राय, महासचिव श्री रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष श्री मुरलीधर सिंह, संगठन सचिव अशोक सुमन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सचिव कंचन यादव, लोक संपर्क अधिकारी महेश, एस. एन. दूबे क्षेत्रीय संयोजक सूरत नगर परमेंदु यादव, मनोहर यादव शीतला कॉलोनी से कोर समिति सदस्य हरिंदर राय, धर्मराज यादव, डी सिंह, नरसिंह सिंह, हरिनांदन यादव जी पूर्व महासचिव अटल बिहारी, गंगासागर सिंह इत्यादि लोगो ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।
संस्था के प्रवक्ता डा. दीपक सैनी ने बताया की पूर्वांचल भवन के अलावा संस्था की शाखा भोंडसी ने भी गणतंत्र दिवस पर सफल आयोजन किया, शाखा ने अभी हाल में ही 210 गज ज़मीन पूर्वांचल भवन हेतु वाटिका कुंज भोंडसी ने ख़रीदी है उसी ज़मीन पे आज पहली बार गणतंत्र दिवस का आयोजन किया । शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच सूर्ययान पहुँचे एवं शाखा भोंडसी में पूर्वांचल भवन के निर्माण हेतु 51,000/- की घोषणा की एवं अपने भाषण में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी एवं कहा की एकता के साथ ही हम सब कुछ हासिल कर सकते है, बहुत ख़ुशी की बात है की पूर्वांचल जन कल्याण संघ शाखा भोंडसी पिछले 10 वर्षों से भोंडसी की सभी कालोनियों में सक्रियता के साथ समाज कल्याण में जुटी है एवं हर त्यौहार साथ मिलके मनाते है जिससे पूर्वांचल की एकता स्पष्ट झलकती है ।
इस अवसर पर शाखा प्रभारी श्री सुजीत, शाखा संयोजक श्री अजीत यादव, पूर्व महासचिव श्री बिमलेंदु, राधेश्याम यादव, श्री रमाकान्त, पूर्व अध्यक्ष श्री ताराचंद तिवारी, एस. पी. शाह, अध्यक्ष विनोद कुमार इत्यादि लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की एवं जल्द से जल्द शाखा पूर्वांचल भवन का निर्माण शुरू करने की बात कही। संस्था के प्रवक्ता डा. दीपक सैनी ने अपने संबोधन में उन सभी लोगो का धन्यवाद किया जिन्होंने शाखा भोंडसी के पूर्वांचल भवन हेतु ज़मीन ख़रीदने के लिए सहयोग किया है साथ ही बताया की मुख्य कार्यकारिणी द्वारा भी निर्माण के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा ।
0 Comments