लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों ने किया मुमुक्षु बहिन संस्कृति जी सालेचा का स्वागत अभिनंदन

लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों ने किया मुमुक्षु बहिन संस्कृति जी सालेचा का स्वागत अभिनंदन



आज दिनाक 26-जनवरी-2023 रात 8.00 बजे लियो क्लब बिजयनगर "रॉयल"  के सदस्यों द्वारा  मुमुक्षु बहिन संस्कृति जी सालेचा का शॉल व माला पहनाकर मुमुक्षु  बहिन का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया कार्यकम के दौरान क्लब अध्यक्ष अंकुश  मुणोत, उपाध्यक्ष अक्षत जैन,कोषाध्यक्ष प्रिंस नाबेडा, पुनीत जैन, मोहित कावड़िया, मनदीप जैन, अंकुश जैन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments