जोखिम भरी महिलाओं को वितरित किया गया राशन

 जोखिम भरी महिलाओं को वितरित किया गया राशन

- रेडक्रॉस सोसायटी से दी साथ ही दी गई हाईजिन कीट



गुरुग्राम

गुरुग्राम उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी निशान्त कुमार यादव के दिशानिर्देशन व रैडक्रास सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न टारगेट इंटरवेंशन प्रोजेक्ट की शाखाओं में पंजीकृत जोखिम भरी सेंकड़ों महिलाओं को राशन व हाईजिन कीट का वितरण किया गया। यह राशन व हाईजिन कीट का वितरण चंदन नगर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय परिसर में दिया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने सभी को नववर्ष की बधाईयां दी व सबके बेहतर स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उन्होनें आगे कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए रेडक्रॉस काम करता है। रेडक्रॉस का गठन भी वंचितों की सहायता के लिए ही हुआ है। इसलिए अपना कर्तव्य समझते हुए इस वर्ग की महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी समय-समय पर उन्हें सहायता देती रहती है। अब इन महिलाओं को राशन की व हाइजीन किटें वितरित की गई।

इस अवसर पर रेडक्रॉस टीम, रेडक्रॉस टारगेट इंटरवेंशन प्रोजेक्ट टीम, सोसवा टी आई टीम, साई कृपा टी आई टीम आदि का विशेष योगदान मिला।

Post a Comment

0 Comments