अब हरियाणा की बारी है :डॉ. संदीप पाठक



2024 हरियाणा चुनाव  में आप की सरकार बनाएंगे- अनुराग ढांडा


 गुरुग्राम 13 जनवरी


आम आदमी पार्टी के दिल्ली कार्यालय में कल एक बहुत अहम बैठक हुई जिस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक,राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा और हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा  संगठन के शीर्ष नेत्रत्व के साथ बैठक की और एक-एक कार्यकर्ता की बात सुनी।


इस अहम बैठक में गुड़गांव से वीरू सरपंच, मीनू सिंह, मुकेश डागर कोच, डॉ सारिका वर्मा, धीरज राव, डॉ श्यामलाल, संदीप सिंह, राजीव यादव, डॉ पंकज बेनीवाल,अनुराधा शर्मा, पवन चौधरी, प्रियदर्शिनी, पूर्व विधायक रामवीर जी और मुकेश चौधरी को बुलाया गया था।


डॉ सारिका वर्मा ने कहा कई महिनो से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि संदीप पाठक जी की टीम प्रत्यक्ष रूप से हरियाणा चुनाव की बाघडोर सम्भालेl जिस तरह पंजाब में 92 सीट जीत कर इतिहास रच गया उसी तरह अरविंद केजरीवाल जी के नेत्रत्व में हरियाणा के लोगों को बिजली- पानी- शिक्षा- स्वास्थ्य सेवाओं की सरकार देंगे।



मुकेश डागर कोच ने कहा गुड़गांव निगम चुनाव अब होने वाले हैं और पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व के अनुकुल काम कर गुडगाँव निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाएंगे। दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष वीरू सरपंच ने बताया गुड़गांव फरीदाबाद और मानेसर में संगठन पर बहुत मजबूती से काम किया जाएगा और साफ छवि और शिक्षित लोगों की सरकार बनेगी और हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाएंगे l पूर्व पार्षद राजीव यादव ने कहा  हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एक-एक गांव में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करेंगे l

Post a Comment

0 Comments