महिला शक्ति मंच करेगी महिलाओं को आत्मनिर्भर: श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा



गुरुग्राम: रेखा पी. वी. / महिला शक्ति मंच की संस्थापक वअध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया की मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लक्ष्मण विहार में बाबा श्याम का कीर्तन किया साथ में भंडारा भी चलता रहा कीर्तन में हजारों महिला शामिल रही सभी ने एक स्वर में कहा कि हम अपनी संस्कृति को मजबूत करते हुए सभी त्योहारों को रीति रिवाज से सामूहिक रूप से मनाने की कोशिश करेंगी क्योंकि आज सभी अकेलापन महसूस करती हैं और त्योहारों की रौनक खत्म होती जा रही है।

 लक्ष्मण विहार में कोई सार्वजनिक जगह नहीं है इसलिए सभी के सहयोग से जगह लेने का भी प्रयास रहेगा ताकि सभी का फायदा हो बुजुर्गों के बैठने की जगह बने उनका सम्मान हो क्योंकि बुजुर्ग समाज की धरोहर है मेडिकल कैंप लगे ताकि बीमार पीड़ित व गरीब लोगों को दवाई मिल सके नीति नैतिकता की समाज में लगातार गिरावट हो रही है। इसलिए आज अच्छे संस्कारों की सख्त आवश्यकता है। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी नेता मुकेश शर्मा पहुंचे उनको पगड़ी बांधकर वव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुकेश शर्मा ने महिला शक्ति मंच संस्था के विचारों की खूब प्रशंसा की और नगद 51 हजार रुपए देकर मान सम्मान व हौसला बढ़ाया और कहा जब भी मेरी जहां भी आवश्यकता हो आपका भाई आपका बेटा आपके साथ खड़ा मिलेगा। 

न्यू प्रयास एसोसिएशन के अध्यक्ष व उद्योगपति श्री के आर शर्मा ने भी संस्था की सराहना करते हुए भंडारे के लिए नगद 21 हजार रुपए देकर मान सम्मान व हौसला बढ़ाया संस्था की तरफ से महिलाओं ने और मुकेश शर्मा ने आईएएस निधि सिवाच की मां सरिता देवी को और कैप्टन की मां डॉक्टर सुनीला देवी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया समाज में बढ़-चढ़कर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का यह प्रयास जारी रहेगा ।

उन सभी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा जो पढ़ाई व खेलों में अच्छी पोजीशन पर आएंगे चाहे किसी भी समाज से हो।



महिला शक्ति मंच संस्था में मुख्य रूप से संतोष श्रीपाल शर्मा, सुखदेइ, पूनम जांगड़ा, शशि मलिक, सविता, कोशिश, शशि यादव, सुनीता चौहान, सुषमा, शारदा शर्मा ,रेखा ,मंजू कौशिक ,शुभलता यादव, शांति रोहिल्ला, नानकी, डूडेजा चक्रवर्ती चौहान, पुष्पा ,माया शीला ,बिमला ,नन्ही, पिंकी सहित सेंकड़ों महिलाएं शामिल हुई

Post a Comment

0 Comments