गुरुग्राम: शुभम् त्यागी फ़ाउण्डेशन की टीम ने घसोला गाँव सैक्टर ४९ के अग्निपीढ़ीतों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी,साथ ही मौक़े पर उपस्थित तहसीलदार श्री अख़्तर हुसैन जी से बातचीत करी और घटना के बारे में जानकारी हासिल करी ।
तहसीलदार जी ने बताया कि सरकार और स्वयंसेवी संगठन राहत कार्य कर कर रहे हैं ।शुभम त्यागींफ़ाउंडेशन की कार्यकर्ताओं ने बताया कि AIPL पीसफूल होम सोसाइटी सेक्टर 70-Aके निवासियों ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
सर्दियों के मौसम में इनकी जरूरत का खयाल भी सभी को रखना चाहिए ऐसी सोच हम सभी की होनी चाहिए उक्त बातें जुही शर्मा ने कही और लोगों से मदद की अपील की
0 Comments