समाजसेवा, संस्कृति की सीख व पंजाबियों का प्रमुख तैयोहार है। लोहड़ी का पर्व : नरेश चावला

 समाजसेवा, संस्कृति की सीख व पंजाबियों का प्रमुख तैयोहार है। लोहड़ी का पर्व : नरेश चावला 



(हरप्रीत सिंह)गुरुग्राम में देर रात गुरुग्राम कैटरिंग एसोसिएशन की तरफ से हर वर्ष की तरह इस साल भी गुरूग्राम लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से गुरुग्राम  कैटरिंग एसोसिएशन द्वारा परिवार सहित लोहडी मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान एक दूसरे को लोहड़ी व नववर्ष की बधाई दी और सभी के लिए ये मुख्य रूप से त्योहार लोहड़ी व नववर्ष खुशियां लेकर आये इस मौके पर गुरूग्राम में बुधवार को सेक्टर-17 स्थित ब्लीस प्रिमियर बैंक्वेट में लोहड़ी मिलन एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी इस दौरान नरेश चावला ने लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुये कहा कि शहर के विकास को हम सब संस्थाओं ने मिलकर पूरा करना है। बिना किसी समाज, संस्था के तरक्की करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए बहुत सी योजनाओं पर काम हो रहा है। हर वर्ग का विकास करना उनकी प्राथमिकता है। वहीं प्रमुख समाजसेवी, उद्योगपति संजीव कुमार  ने कहा कि पंजाबी समाज हर त्योहार को पूरे उत्साह से मनाता है। 

यह त्योहार हमें समाजसेवा, संस्कृति की सीख देता है। त्योहारों में इंसानियत, रुहानियत का सबक हमें मिलता है। उन्होंने लोहड़ी पर्व के ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराते हुये कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए गुरू गोबिंद हिन्दू  धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने पिता, बच्चों और खुद का बलिदान दे दिया। इसी तरह दूल्हा भट्टी वाले के जीवन से भी रूबरू कराया। और  मुगलकाल में अकबर के समय दुल्ला भट्टी पंजाब में रहा करता था। उसने पंजाब की बेटियों की रक्षा की। क्योंकि उस समय अमीर सौदागरों को लड़कियों को बेचा जाता था। दुल्ला भट्टी ने उनके कब्जे से लड़कियों को छुड़वाकर उनकी शादियां हिन्दू लड़कों से कराई। इस कार्यक्रम में  बच्चों, युवाओं को अपने संदेश में कहा कि हमें अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर हर काम की शुरुआत करनी चाहिये। किसी भी काम के लिए बड़ों की सलाह भी जरूरी है। 

युवा पीढ़ी अगर ऐसा करती है तो हर काम में सफलता मिलनी तय है। क्योंकि बड़े, बुजुर्गों का अनुभव हर काम में हमें सफलता दिला सकता है। इसलिए उनका मान-सम्मान कभी कम नहीं होने देना है। इस कार्यक्रम में कैटरिंग एसोसिएशन द्वारा परिवार सहित इकट्ठे हुए जिसमे बच्चों और बड़ों ने गीत-संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया। हर कोई लोहड़ी के पर्व की एक-दूसरे को बधाईयां दे रहा था। बच्चों, युवाओं ने इस समारोह में नाचते-गाते हुये खूब एंज्वाय करते हुये लोहड़ी पर्व की खुशी मनाई। इस मौके पर लोहड़ी मिलन समारोह में ब्लीस प्रिमियर बैंक्वेट  एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार गुरूग्राम कैटरिंग  एसोसिएशन के प्रधान नरेश चावला एव जिला अध्य्क्ष  व्यापार मंडल गुरुग्राम ,उपप्रधान यशपाल ग्रोवर,सचिव पवन हसीजा,सह सचिव विनीत हसीजा, कृष्ण चावला (पूरन) चावला कैटरिंग , मनोज एस,आर कैटर्स, कपिल के. सी कैटर्स,अजय सिंगला लाजवाब कैटर्स,गुलशन कैटर्स,दारा कैटर्स,तुलसी कैटर्स,संजय मल्होत्रा स्वाद कैटर्स,मोहित हरिओम कैटर्स ,हरीश गांधी,संजय गांधी,गाबा जे.जी कैटर्स,राकेश तलवार,राकेश नरूला,सोनू कैटर्स,बंसल क्रॉकरी,गुलशन शर्मा, व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments