विधायक सुधीर सिंगला के हाथों स्कूली बच्चों को मिला फर्नीचर

 विधायक सुधीर सिंगला के हाथों स्कूली बच्चों को मिला फर्नीचर

-गीता भवन एसडी मॉडर्न स्कूल में रोटरी क्लब ने दिया फर्नीचर
-विधायक सुधीर सिंगला ने फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में की शिरकत
गुरुग्राम। रोटरी क्लब की ओर से न्यू कालोनी स्थित गीता भवन एसडी मॉडर्न स्कूल में विधायक सुधीर सिंगला के हाथों फर्नीचर वितरण कार्य कराया गया। विधायक सुधीर सिंगला ने इसे नेक कार्य बताते हुए सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे ही सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें।



इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हमारे बच्चों के भविष्य के रूप में देश का भविष्य तैयार होता है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ उचित इंफ्रास्ट्रक्चर भी शिक्षण संस्थानों में मिले। उन्होंने निजी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस नेक कार्य में आगे आकर बच्चों का भविष्य संवारने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा गुरुग्राम में अनेक स्कूल ऐसे हैं, जो कि यहां की मेहनती संस्थाएं चला रही हैं। स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता की शिक्षा देने में कोई समझौता ना करें। बेहतर शिक्षा से ही हम नए भारत का निर्माण कर सकते हैं। स्कूली स्तर पर दी गई शिक्षा और संस्कार ही बच्चे के जीवन को सुगम बनाते हैं। उन्होंने अध्यापकों से यह भी आग्रह किया कि शिक्षा के साथ संस्कार, नैतिक शिक्षा का पाठ बच्चों को जरूर पढ़ाएं।

इस परोपकार के कार्य के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने रोटरी क्लब के ब्रिगेडियम दिनेश चोपड़ा, एसके खुल्लर, मनीष खुल्लर, संजीव, यूबी ग्रोवर, डा. सविता चोपड़ा के अलावा रोटरी क्लब के अन्य सदस्य, सनातन सभा के सदस्य व स्कूल का स्टाफ, रोटरी के वरिष्ठ सदस्य पार्षद सुभाष सिंगला मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments