मकर संक्रांति का दिन हमारे गांव एमपी माजरा झज्जर और परिवार के लिए बहुत दुख भरा आया।हमारे चाचा जी का लड़का अमित डबास 25 साल के जो आर्मी में थे एएस सी आर्मी में 2021 में ही ज्वाइन किया था, 8 तारीख को झज्जर में ही रोड ऐक्सिडेंट में घायल हो गए थे,जिन्हे तत्काल रोहतक और फिर आरआर हैस्पिटल देहली में आज दम तोड दिया। आरआर हॉस्पिटल में अमित के पिताजी रमेश डबास ने अमित डबास के अंग दान किए ताकि देश के अन्य फौजियों या किसी को भी जीवन दान मिल सके और जीवन तो आर्मी को समर्पित था ही ,अब उनके अंग भी किसी के शरीर का अंग बनकर जीवन दान किसी को मिल सके।
आज आर्मी के स्टाफ ने उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और गांव वाले सभी मोजिज लोगो ने नाम आंखो से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी।एक नौजवान का जाना पारिवारिक क्षति तो है ही देश की सेवा में भी इस होनहार जवान को याद किया जाता रहेगा।
ऐसे माता पिता को भी सलाम जिन्होंने इकलोते बेटे की अंतिम विदाई से पहले अंग दान करने का फैसला किया।
0 Comments