बागपत जिला कोर्ट के अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार

बागपत जिला कोर्ट के अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार

बागपत:- आज दिनांक 10.01.2023 में जिला बार एसोसिएशन बागपत के कार्यालय में अधिवक्ताओं द्वारा अपर सिविल जज जूनियर डिविजन बागपत श्री राजन राठी की खराब कार्यशैली एवं दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके अनुक्रम में कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गयी तथा बैठक में विचारोप्रान्त सर्व सम्मत्ति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अपर सिविल जज जूनियर डिविजन बागपत श्री राजन राठी का अधिवक्ताओं के प्रति गलत आचरण, व्यवहार एवं खराब कार्यशैली के चलते दिनांक 10.01.2023 से अनिश्चित कालीन बहीष्कार किया जाता है। जिसके अनुपालन में जिला बार एसोसिएशन बागपत के सभी अधिवक्तागण उपरोक्त न्यायालय में न्यायिक कार्य करने से पूर्णतः विरत रहेगे। इस प्रस्ताव की एक एक प्रति जिला जज महोदय बागपत तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाती है।

बैठक में अध्यक्ष संजय कुमार तोमर (एडवोकेट),श्री चांदवीर राणा,श्रीमती सरिता पंवार,श्री सचिन कुमार शर्मा , अमित मलिक,श्री रमाकान्त शर्मा ,श्री इफ्तखार हसन,श्री नरेन्द्र कश्यप, श्री सुजीत पवार,श्री हर्ष शर्मा,श्री मोनू दिवाकर,साजिद अली मौजूद थे ।





Post a Comment

0 Comments