भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर लगाया

 बोध राज सीकरी, मुख्य संरक्षक, भारत विकास परिषद (लाल बहादुर शास्त्री शाखा) की अध्यक्षता में दिनांक 13 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जयंती और लोहङी के शुभ अवसर पर सुशांत आर्केड वेल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आर्केड माल में रोटरी क्लब की सहायता से रक्त दान शिविर आयोजित किया। इसका उद्घाटन प्रात: 10.30 बजे श्री बोध राज सीकरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके और मंत्रों का उच्चारण कर के किया। इस कार्यक्रम में अपरान्ह 3 बजे तक 54 रक्त दान हो चुके थे। बोध राज सीकरी ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद की जीवन की महत्वपूर्ण झलक उनका राष्ट्र प्रेम और भारत विकास परिषद के ध्येय की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सावा के अध्यक्ष श्री मनोजकुमार ने भी रक्तदान किया। एस एल आर डब्ल्यू के उपाध्यक्ष डा ए.के नागपाल ने रक्तदान के महत्व को लोगो को बताया। लाल बहादुर शास्त्री शाखा के प्रधान राजीव छाबडा के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए जिनमें मुख्यतः शाखा के सतीश चावला-सचिव, अजय भार्गव-उपाध्यक्ष और सुभाष सचदेव-सहसचिव एवम् महिला प्रमुख श्रीमती सुरेश सीकरी, विनु छाबड़ा और श्रीमती सोनिया सचदेव उपस्थित हुए।




 


Post a Comment

0 Comments