इस साल भी वंचितों को सर्दी से बचाने के लिए आगे आई डोनालसन कंपनी

 इस साल भी वंचितों को सर्दी से बचाने के लिए आगे आई डोनालसन कंपनी

-पिछली बार की तरह इस बार भी भेजे कंबल

-रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बांटे जाएंगे ये कंबल  


गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर स्थित नाहरपुर कासन गांव के पास डोनालसन इंडिया फिल्टर सिस्टम प्रा. लि. की ओर से पिछले साल की तरह इस साल भी गरीबों, वंचितों को ठंड से बचाने के लिए कंबल भेजे गए हैं। कंपनी ने ये कंबल रेडक्रॉस सोसायटी को दिए गए हैं, ताकि बंटवारे का सही प्रबंधन हो सके और जरूरतमंदों तक यह कंबल पहुंचे। साथ ही रेडक्रॉस के ब्लड कैंप के लिए इस्तेमाल हेतु 5 काउच भी डोनेट किए हैं, ताकि रक्तदान करते समय संसाधनों की कमी ना रहे। 

डोनालसन इंडिया फिल्टर सिस्टम प्रा. लि. कंपनी सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। लगातार दो साल से ठंड के मौसम में गरीबों के लिए कंबल भेजने के साथ कंपनी पर्यावरण संरक्षण, जल


की बचत समेत अन्य सामाजिक विषयों पर भी काम करती है। कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक साउथ एशिया विराट कदम, डायरेक्टर एचआर साउथ एशिया सुधा गुप्ता, डायरेक्टर फाइनेंस साउथ एशिया सुनील गुप्ता, सीनियर मैनेजर मनोज पांडेय, डायरेक्टर ऑपरेशंस राजीव शर्मा, डायरेक्टर इंडस्ट्रीयल प्रवीन कुमार यादव की टीम समाजसेवा में सक्रिय रहती है। उनका कहना है कि कंपनी का यही ध्येय है कि समाज को भी हमें साथ लेकर चलना चाहिए। गरीब, वंचित लोगों का संरक्षण करना भी हमारे सामाजिक कार्यों में शामिल होना चाहिए। 

जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि डोनालसन कंपनी की ओर से वंचित लोगों के लिए की जा रही यह सेवा काबिले तारीफ है। समाजहित में निजी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में निजी संस्थानों, कंपनियों ने कोविड के समय खूब सहयोग किया। सरकार के साथ कड़ी बनकर इन्होंने काम किया। 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने कहा कि गुरुग्राम में समाजसेवियों, दानियों की कोई कमी नहीं है। चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर समाजसेवा का कोई अन्य कार्य, लोग खुले दिल से सहायता और सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की अपेक्षा और उम्मीद की जाती है। 



सोसायटी सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस की टीम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक, रेडक्रॉस टीम से अतुल कुमार पराशर, आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, रेडक्रॉस द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार, मीनाक्षी, संजू, जयभगवान, जोगेंद्र राठी, भीम शर्मा, अजय, भीम सिंह, सरोज, धीरज, कमला व टीआई प्रोजेक्ट की टीम सामाजिक सेवाओं में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments